वृंदावन में विराट-अनुष्का ने ली ‘गुरु दीक्षा’: संत प्रेमानंद से मिले, गले में दिखी कंठी माला; अनुष्का बोलीं- महाराज जी हम आपके हैं

Tuesday, 16 December 2025, 10:45:00 PM. Vrindavan/Mathura

वृंदावन/मथुरा। भारतीय क्रिकेट जगत के सुपरस्टार विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने आज वृंदावन में आध्यात्मिक सफर का एक बड़ा कदम उठाया है। दोनों मंगलवार को वृंदावन स्थित ‘केली कुंज आश्रम’ पहुंचे और प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) के दर्शन किए।

यह मुलाकात बेहद खास रही क्योंकि पहली बार विराट और अनुष्का के गले में तुलसी की कंठी माला (गुरु दीक्षा का प्रतीक) देखी गई। दोनों के माथे पर तिलक लगा था और वे पूरी तरह भक्ति भाव में डूबे नजर आए। माना जा रहा है कि इस जोड़ी ने वैष्णव परंपरा के तहत संत प्रेमानंद से विधिवत दीक्षा ले ली है।

‘महाराज अब हम आपके, आप हमारे’

मुलाकात के दौरान अनुष्का शर्मा ने भावुक होते हुए महाराज जी से कहा, “महाराज जी, अब हम आपके हैं और आप हमारे।” इस पर प्रेमानंद जी ने बड़ी सहजता से मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “हम सब श्रीजी (राधा रानी) के हैं। खूब आनंद पूर्वक रहो, मस्त रहो और भगवान के आश्रित रहो।”

विराट और अनुष्का घुटनों के बल बैठकर महाराज जी की बातें सुनते रहे और सिर झुकाकर उनका आशीर्वाद लिया।

दीक्षा का संकेत और गुरु का संदेश

केली कुंज आश्रम की तरफ से अभी दीक्षा की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन गले में कंठी माला वैष्णव संप्रदाय में दीक्षा का ही प्रमाण मानी जाती है। प्रेमानंद महाराज के गुरु मोहित मराल गोस्वामी ने बताया कि दीक्षा देने से पहले भक्त को ‘प्रिय मंगल ग्रंथ’ को आत्मसात करने और हरि नाम जपने को कहा जाता है। जब गुरु को लगता है कि भक्त तैयार है, तभी दीक्षा दी जाती है।

महाराज जी ने विराट-अनुष्का को जीवन का मूल मंत्र देते हुए कहा:

  • “अपने काम को भगवान की सेवा समझो।”
  • “गंभीर और विनम्र रहो। जब तक भगवान न मिल जाएं, हमारी यात्रा रुकनी नहीं चाहिए।”
  • “जो भगवान का चिंतन करता है, उसके योग और क्षेम की जिम्मेदारी स्वयं भगवान लेते हैं।”
इस साल की तीसरी मुलाकात

यह इस साल विराट-अनुष्का की प्रेमानंद जी से तीसरी मुलाकात है। इससे पहले वे 14 मई 2025 को भी आश्रम आए थे। तब विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

  • पिछली मुलाकात (14 मई): महाराज जी ने कहा था, “वैभव मिलना कृपा नहीं, पुण्य है। भगवान की असली कृपा तब होती है जब वे आपको अपने पास बुलाने का रास्ता देते हैं।”
  • 10 जनवरी 2025: विराट ने ‘असफलता’ पर सवाल पूछा था, जिस पर महाराज जी ने कहा था, “अभ्यास जारी रखो, जीत निश्चित है। असफलता में धैर्य रखना ही सबसे बड़ी साधना है।”

Photo Gallery : –

#ViratKohli #AnushkaSharma #PremanandMaharaj #Vrindavan #SpiritualJourney #Mathura #TajNews #Virushka

alos 📖: मां लक्ष्मी के संकेत: बार-बार दिखें ये निशानियाँ तो समझें माता नाराज़ हैं 🙏⚠️

💠 दिसंबर 2025 मासिक राशिफल — सभी 12 राशियाँ 💠
✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in

Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Related Posts

आज का राशिफल, 17 दिसंबर 2025: ग्रह-नक्षत्रों का महा-परिवर्तन! बुधवार को इन 5 राशियों पर होगी धन वर्षा, जानें मेष से मीन तक का ‘महा-विस्तृत’ भविष्यफल

Wednesday, 17 December 2025, 6:00:00 AM. Agra, Uttar Pradesh आगरा। आज दिनांक 17 दिसंबर 2025, दिन बुधवार है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुधवार का दिन बुद्धि के दाता भगवान गणेश…

आज का राशिफल, 16 दिसंबर 2025: मेष और वृश्चिक राशि वालों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, जानें मंगलवार का अपना हाल

Tuesday, 16 December 2025, 6:00:00 AM. Agra, Uttar Pradesh आगरा। आज दिनांक 16 दिसंबर 2025, दिन मंगलवार है। मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगल ग्रह को समर्पित होता है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *