Tuesday, 09 December 2025, 10:07:35 AM. Agra, Uttar Pradesh

अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव (US-India Trade) एक बार फिर गहराता नजर आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले चावल पर सख्ती बरतने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। व्हाइट हाउस में किसानों और कृषि प्रतिनिधियों के साथ हुई एक बैठक के दौरान, ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत अपना सस्ता चावल अमेरिकी बाजार में खपा रहा है, जिससे स्थानीय किसानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने इसे रोकने के लिए अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी भी दी है। यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के बीच पहले से ही टैरिफ को लेकर रस्साकशी चल रही है।

ट्रंप का आरोप: भारत अपना चावल अमेरिकी बाजार में खपा रहा है

व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के चावल निर्यात पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि भारत को अपना चावल अमेरिकी बाजार में खपाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और उनका प्रशासन इस पर कड़ी नजर रखेगा।

सोमवार को हुई इस बैठक में अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और कृषि मंत्री ब्रुक रोलिंस भी मौजूद थे। बैठक का मुख्य एजेंडा अमेरिकी किसानों की समस्याओं को सुनना और उन्हें राहत देना था। इसी दौरान केनेडी राइस मिल की मेरिल केनेडी ने मुद्दा उठाया कि विभिन्न देश अपना सस्ता चावल अमेरिका में डंप कर रहे हैं, जिससे स्थानीय किसानों को भारी संघर्ष करना पड़ रहा है।

प्यूर्टो रिको का बाजार और भारत की भूमिका

जब ट्रंप ने पूछा कि कौन से देश ऐसा कर रहे हैं, तो मेरिल केनेडी ने स्पष्ट रूप से भारत, थाईलैंड और चीन का नाम लिया। उन्होंने बताया कि ये देश प्यूर्टो रिको में अपना चावल खपा रहे हैं, जो कभी अमेरिकी चावल का सबसे बड़ा बाजार हुआ करता था। लेकिन अब वहां भारतीय और चीनी चावल का कब्जा हो गया है। मेरिल ने ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए मौजूदा टैरिफ की तारीफ की, लेकिन उन्हें दोगुना करने की वकालत की।

ट्रंप का वित्त मंत्री से सवाल और टैरिफ का संकेत

इस मुद्दे पर ट्रंप ने तुरंत वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से जवाब मांगा। उन्होंने पूछा, “मुझे भारत के बारे में बताइए, भारत को अपना चावल अमेरिका में खपाने की इजाजत क्यों मिल रही है? उन्हें टैरिफ देना चाहिए या उन्हें चावलों पर कोई छूट मिली हुई है?”

वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत को कोई छूट नहीं मिली है, लेकिन व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। इस पर ट्रंप ने कड़े शब्दों में कहा कि इन देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाकर इस समस्या को आसानी से सुलझाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में टैरिफ लगाने के अधिकार से जुड़ा केस जीतना जरूरी है, क्योंकि निचली अदालत ने इसे अवैध करार दिया था।

भारत: चावल का वैश्विक पावरहाउस

भारत दुनिया में चावल का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक देश है। सालाना 15 करोड़ टन उत्पादन के साथ भारत वैश्विक उत्पादन का 28% हिस्सा रखता है। साल 2024-25 में दुनिया के कुल चावल निर्यात का 30% अकेले भारत ने किया था। हालांकि, अमेरिका को किया गया निर्यात भारत के कुल बासमती निर्यात का बहुत छोटा हिस्सा है, लेकिन ट्रंप का यह कदम दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में कड़वाहट घोल सकता है।

Also read : पुतिन के बॉडी डबल्स: हकीकत और फसाना

#Hashtags: #USIndiaTrade #DonaldTrump #RiceTariff #TradeWar #IndianFarmers #WorldEconomy #TajNews #AgraNews #BreakingNews #ExportPolicy

चीन-जापान में ‘युद्ध’ जैसे हालात: फाइटर जेट्स पर 2 बार ‘रडार लॉक’, बीजिंग ने दी चेतावनी; ऑस्ट्रेलिया भी जापान के साथ
✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *