विदेश डेस्क, Taj News | Updated: Monday, 19 Jan 2026 12:45 AM IST
वाशिंगटन/नई दिल्ली: दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र एक बार फिर वैश्विक शांति के लिए साथ आने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा संकट के स्थायी समाधान और वैश्विक संघर्षों को समाप्त करने के लिए एक ‘बोल्ड’ पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बोर्ड ऑफ पीस’ (Board of Peace) में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण भेजा है। ट्रंप ने इस प्रयास को “एक ऐतिहासिक और भव्य” प्रयास बताया है।

‘बोर्ड ऑफ पीस’: वैश्विक संघर्षों का नया समाधान
भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर द्वारा साझा किए गए इस पत्र में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का इस बोर्ड में होना एक बड़े सम्मान की बात होगी। यह बोर्ड एक नए अंतरराष्ट्रीय संगठन और संक्रमणकालीन शासी प्रशासन के रूप में कार्य करेगा। इसका प्राथमिक उद्देश्य गाजा में दो साल से जारी सैन्य संघर्ष के बाद वहां स्थिरता, कानून का शासन और आर्थिक समृद्धि बहाल करना है।
ट्रंप का 20-सूत्रीय शांति रोडमैप
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पत्र में 29 सितंबर को घोषित उस व्यापक योजना का जिक्र किया है, जिसका उद्देश्य मध्य पूर्व में शांति लाना है। इस योजना को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2803 का समर्थन भी प्राप्त है। ट्रंप ने लिखा, “अब इन सपनों को हकीकत में बदलने का समय आ गया है। ‘बोर्ड ऑफ पीस’ दुनिया का सबसे प्रभावशाली बोर्ड होगा, जो गाजा को ‘आतंक मुक्त’ क्षेत्र बनाने की दिशा में काम करेगा।”
Yemen Crisis: अमेरिका और सहयोगियों का यमन पर बड़ा हमला, ट्रंप के आदेश पर हूतियों के ठिकानों पर बरसाया ‘बारूद’; तनाव चरम पर
#TrumpModi #GazaPeace #BoardOfPeace #GlobalConflict #IndiaUS #TajNews #BreakingNews #PeaceMission
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in






[…] International Alert: गाजा में शांति के लिए ट्रंप का … […]