Published: Thursday, 08 January 2026, 12:15 PM IST | Agra
श्रीमनकामेश्वर मंदिर (Sri Mankameshwar Temple) के प्रांगण में एक बार फिर इतिहास जीवंत हो उठा है। मंदिर परिसर में स्थित ऐतिहासिक कुएं का जीर्णोद्धार कर उसे रामेश्वरम से लाए गए 22 पवित्र कुओं के जल से अभिषिक्त किया गया है। बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजन के साथ इस कुएं को भक्तों के लिए समर्पित कर दिया गया। इस पहल से न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि विवाह के दौरान कुआं पूजन की विलुप्त होती परंपरा भी फिर से शुरू हो सकेगी।

श्रीमनकामेश्वर मंदिर: आध्यात्मिक चेतना का केंद्र
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्राचीन कुएं हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर हैं। यह पहल जल संरक्षण और धार्मिक परंपराओं दोनों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। मंदिर मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि इस कुएं को फिर से जागृत करने के लिए रामेश्वरम से विशेष रूप से 22 पवित्र कुओं का जल लाया गया था। इस पवित्र जल के प्रवाहित होने से यह कुआं एक बार फिर आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बन गया है।
विवाह में कुआं पूजन की रस्म होगी जीवंत
मंदिर के महंत योगेश पुरी ने बताया कि यह कुआं मीठे जल का स्रोत होने के साथ-साथ विविध पूजन और संस्कारों का प्रमुख केंद्र रहा है। पहले विवाह जैसे मांगलिक अवसरों पर कुआं पूजन की परंपरा इसी कुएं पर निभाई जाती थी, लेकिन समय के साथ कुएं सूखने या बंद होने से यह रस्म हैंडपंप तक सिमट कर रह गई थी। अब जीर्णोद्धार के बाद भक्त फिर से अपनी पुरानी परंपराओं को मूल रूप में निभा सकेंगे। इस कार्य में अमर गुप्ता और विजय सिंह का विशेष सहयोग रहा।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#AgraNews #MankameshwarTemple #Heritage #Religion #Rameshwaram #TajNews #Agra #Culture





