Tuesday, 16 December 2025, 11:58:00 PM. Shamli, Uttar Pradesh
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जिले से रिश्तों को शर्मसार और रूह को कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ कांधला क्षेत्र के गढ़ी दौलत गांव में एक पति ने अपनी पत्नी और दो सगी बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। हैवानियत की हद यह रही कि आरोपी ने तीनों लाशों को घर के आंगन में ही दफना दिया और 5 दिन तक इस राज को सीने में दबाए बैठा रहा।
मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी फारुख के पिता ने पुलिस को अनहोनी की आशंका जताई। पुलिस की सख्ती के बाद फारुख ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

गोली मारी, गला घोंटा और फिर गड्ढे में गाड़ दिया
पुलिस पूछताछ में आरोपी फारुख (निवासी गंगेरू) ने हत्याकांड की जो दास्तां सुनाई, उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई। फारुख ने बताया:
- उसने अपनी पत्नी ताहिरा और बड़ी बेटी आफरीन की गोली मारकर हत्या की।
- इसके बाद छोटी बेटी सहरीन की गला घोंटकर जान ले ली।
- हत्या के बाद उसने घर के आंगन में शौचालय के लिए पहले से खोदे गए गड्ढे में तीनों के शवों को एक के ऊपर एक डालकर दफना दिया और ऊपर से मिट्टी डाल दी।

5 दिन से लापता थीं, पिता के शक ने खोला राज
फारुख की पत्नी और दोनों बेटियां पिछले पांच दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता थीं। फारुख के पिता दाउद को अपने बेटे की गतिविधियों पर शक हुआ और उन्हें किसी अनहोनी का डर सताने लगा। उन्होंने तुरंत कांधला पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब फारुख को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पहले वह गुमराह करता रहा। उसके बयानों में विरोधाभास मिलने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो वह टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया।

आंगन खोदा तो निकलीं लाशें, गांव में दहशत
आरोपी की निशानदेही पर एसपी एनपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर के आंगन की खुदाई शुरू करवाई। खुदाई के दौरान तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और आरोपी के घर के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी फारुख को गिरफ्तार कर लिया है।
#Shamli #TripleMurder #UPPolice #CrimeNews #ShamliNews #TajNews #BrutalMurder #UPNews
सरकार को ताजमहल से अरबों की कमाई, इमाम को मात्र 15 रुपए महीना—ताज के रखवालों की वेतन व्यवस्था पर बड़ा सवाल
मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर ‘कोहरा’ बना काल, 8 बसें और 3 कारें टकराईं; 13 लोग जिंदा जले, 17 थैलियों में भरे गए शवों के टुकड़े
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in






