आगरा डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Monday, 12 Jan 2026 12:45 PM IST
आगरा के नागरी प्रचारिणी सभा गृह में रविवार, 11 जनवरी को सहकार भारती का स्थापना दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य संगोष्ठी में वक्ताओं ने सहकारिता को भारतीय अर्थव्यवस्था की आत्मा बताते हुए इसे जन-आंदोलन बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में आगरा जिला और महानगर के पदाधिकारियों सहित युवाओं और मातृशक्ति की भारी उपस्थिति रही, जिन्होंने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहकारिता की भूमिका पर विचार साझा किए।

आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग है सहकारिता: डॉ. वीरेंद्र प्रकाश
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जीएसटी कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि सहकार भारती जैसे संगठन समाज के अंतिम व्यक्ति तक आर्थिक लाभ पहुँचाने का सेतु बन रहे हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यदि युवा शक्ति सहकारी आंदोलन से मजबूती से जुड़ती है, तो आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होना निश्चित है।
सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन का आंदोलन
आगरा महानगर अध्यक्ष रतीश कुमार और जिला अध्यक्ष बाबूलाल छोंकर ने संगठन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सहकार भारती केवल एक नाम नहीं, बल्कि देश में आर्थिक समानता और सुशासन लाने का माध्यम है। वहीं जिला अध्यक्ष कोक सिंह सिसोदिया ने स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए इसे संगठन की मजबूती का प्रमाण बताया। महानगर महामंत्री ने जोर दिया कि आने वाले समय में मातृशक्ति और युवाओं को साथ लेकर संगठन नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
इनकी रही उल्लेखनीय सहभागिता
कार्यक्रम में मथुरा से आए रोहित सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मातृशक्ति की ओर से अवर्णिका माहेश्वरी और ईशा जी ने विशेष योगदान दिया। आयोजन को सफल बनाने में विकास शर्मा, अकरम खान, बॉबी, गंगा सिंह और आलोक शर्मा की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम के समापन पर विकास शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान युवाओं को सहकारिता के माध्यम से सामाजिक सेवा और स्वरोजगार से जुड़ने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया गया।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#SahakarBharti #AgraNews #Cooperatives #AtmanirbharBharat #SocialWork #TajNews #BreakingNews





