
Friday, 26 December 2025, 08:45 PM. New Delhi
लाल किले पर धमाके में 40 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल (Red Fort Blast) हुआ था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी से एक बहुत बड़ी साजिश नाकाम हो गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि दिल्ली धमाके में 40 किलो विस्फोटक फटा था, जबकि 3 टन विस्फोटक फटने से पहले ही बरामद कर लिया गया। शाह ने एनआईए (NIA) द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘आतंकवाद विरोधी सम्मेलन-2025’ के उद्घाटन सत्र में यह जानकारी दी।

आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस, जे-के पुलिस की तारीफ
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिस तत्परता से काम किया, उससे एक बड़ी तबाही टल गई। उन्होंने बताया कि इस साजिश में शामिल पूरी टीम को धमाका होने से पहले ही पकड़ लिया गया था। हालांकि, डॉ. उमर-उन-नबी द्वारा चलाई जा रही कार में रखा 40 किलो विस्फोटक फट गया, लेकिन पुलिस ने 3 टन विस्फोटक जब्त कर लिया।
लाल किले पर धमाके में 40 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल: बड़ी साजिश नाकाम
अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर जोर दिया। गौरतलब है कि अब तक एनआईए ने इस मामले में डॉ. उमर-उन-नबी से जुड़े नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। गृह मंत्री ने साफ किया कि सुरक्षा एजेंसियां देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और आतंकियों के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
Karnataka Bus Fire: चित्रदुर्ग में खौफनाक मंजर, ट्रक से टक्कर के बाद बस बनी आग का गोला, 20 यात्री जिंदा जले
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें:7579990777
👉TajNews WhatsApp Channel
👉Join WhatsApp Group
🐦Follow on X
🌐tajnews.in
#AmitShah #RedFortBlast #DelhiExplosion #NIA #AntiTerrorism #JKPolice #TajNews #BreakingNews







