
Sunday, 04 January 2026, 12:02:00 PM. Dhenkanal, Odisha
ढेंकनाल। ओडिशा के ढेंकनाल जिले में शनिवार देर रात एक पत्थर खदान में हुए जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया। मोटांगा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास स्थित एक खदान में हुए विस्फोट के बाद खदान के अंदर काम कर रहे कई मजदूर मलबे में फंस गए। हादसे में अब तक दो मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई अन्य के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।
प्रशासन और पुलिस के मुताबिक यह विस्फोट अवैध खनन गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है, क्योंकि खदान को पहले ही बंद करने के निर्देश दिए जा चुके थे।

विस्फोट के बाद खदान ढही, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार देर रात अचानक हुए धमाके के बाद खदान का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। मलबे के नीचे मजदूरों के दबे होने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचीं। अंधेरा और भारी पत्थरों के कारण बचाव कार्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
फायर अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सात रेस्क्यू टीमों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया। मलबे में एक शव के अवशेष भी मिले हैं, जिससे आशंका है कि अंदर और लोग फंसे हो सकते हैं।
पूरे इलाके की घेराबंदी, आवाजाही रोकी गई
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। ओडापाड़ा तहसीलदार और मोटांगा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, ताकि राहत-बचाव कार्य में कोई बाधा न आए।
अधिकारियों ने बताया कि खदान के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को घटनास्थल के पास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही।
अवैध खनन का आरोप, पहले ही दिए गए थे बंद करने के निर्देश
ढेंकनाल जिला खनन कार्यालय के अनुसार, इस खदान को लेकर पहले भी शिकायतें सामने आ चुकी थीं। 8 सितंबर 2025 को संबंधित पट्टेदार को ब्लास्टिंग की अनुमति न होने के कारण खनन कार्य बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए खदान में ब्लास्टिंग जारी रखे जाने का आरोप है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पट्टा समाप्त होने के बाद भी लंबे समय से यहां अवैध खनन किया जा रहा था, जिसकी शिकायतें प्रशासन तक पहुंचाई गई थीं।
मजदूरों की तलाश जारी, मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
अधिकारियों का कहना है कि घटना देर रात होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि खदान के अंदर कितने मजदूर काम कर रहे थे। मलबा हटाने का काम धीरे-धीरे किया जा रहा है, ताकि अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।
प्रशासन ने आशंका जताई है कि मलबे में दबे मजदूरों की संख्या अधिक हो सकती है, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
अब आगे क्या?
इस हादसे के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब खदान को बंद करने के स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके थे, तो वहां ब्लास्टिंग कैसे होती रही। प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। अवैध खनन और लापरवाही के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
#Odisha #Dhenkanal #MineBlast #IllegalMining #BreakingNews #tajnews
सबरीमाला मंदिर से चोरी 6 करोड़ का सोना कहां गया? इंटरनेशनल रैकेट और अंडरवर्ल्ड की एंट्री का शक, गवाह-सबूत मौजूद लेकिन चार्जशीट नहीं
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in












