क्राइम डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Thursday, 29 Jan 2026 02:15 PM IST
मेरठ (Meerut): पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में Meerut Kotla Bazar Kidnapping का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के सबसे व्यस्त माने जाने वाले कोटला बाजार से एक 17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। घटना के वक्त वह अपने पिता के साथ खरीदारी करने आई थी। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को उनकी ही बस्ती के एक युवक ने अगवा कर लिया है। पुलिस ने एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Meerut Kotla Bazar Kidnapping: कॉस्मेटिक की दुकान से गायब हुई किशोरी
देहली गेट थाना क्षेत्र में हुए इस Meerut Kotla Bazar Kidnapping कांड ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए थे। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की एक झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रहने वाले पीड़ित पिता ने बताया कि घटना रविवार (25 जनवरी) की है। वह अपनी 17 साल की बेटी के साथ कोटला बाजार में खरीदारी करने गए थे। पिता के मुताबिक, “बेटी एक दुकान पर कॉस्मेटिक का सामान खरीद रही थी, जबकि मैं पास की दूसरी दुकान पर सामान देखने चला गया। कुछ देर बाद जब मैं वापस कॉस्मेटिक की दुकान पर पहुंचा, तो बेटी वहां नहीं थी।” पिता ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
प्रेमी पर अपहरण का शक, एसएसपी से लगाई गुहार
इस Meerut Kotla Bazar Kidnapping मामले में नया मोड़ तब आया जब पिता ने अपनी ही बस्ती के एक युवक पर शक जताया। पिता का कहना है कि उनकी बेटी उस युवक से फोन पर बात करती थी। उन्हें पूरा यकीन है कि मौका पाकर उसी युवक ने कोटला बाजार से उनकी बेटी का अपहरण किया है। हैरानी की बात यह है कि पिता ने रविवार को ही देहली गेट थाने में Meerut Kotla Bazar Kidnapping की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। थक-हारकर पीड़ित परिवार ने मंगलवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा (SSP Dr. Vipin Tada) से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी की फटकार के बाद देहली गेट पुलिस हरकत में आई और मंगलवार शाम को नामजद एफआईआर दर्ज की।
CCTV फुटेज और सर्विलांस के सहारे पुलिस
Meerut Kotla Bazar Kidnapping मामले में अब पुलिस एक्शन मोड में है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह (SP City Ayush Vikram Singh) ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस की तीन टीमें किशोरी की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने कोटला बाजार से लेकर घंटाघर तक के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV Footage) को खंगालना शुरू कर दिया है। इसके अलावा, आरोपी युवक और लापता किशोरी के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस की जा सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।
#MeerutKotlaBazarKidnapping #MeerutNews #KotlaBazar #Kidnapping #UPPolice #TajNews #CrimeNews #Meerut #SSPMeerut
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in






[…] Meerut Kotla Bazar Kidnapping: पिता के साथ बाजार गई 17 साल क… […]