Mamata Banerjee claim pen drive evidence against Amit Shah coal scam ED raid news

Published: Saturday, January 10, 2026 | New Delhi/Kolkata

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच टकराव अब चरम पर पहुंच गया है। गुरुवार को आई-पैक (I-PAC) के दफ्तर और टीएमसी के आईटी सेल प्रमुख के ठिकानों पर हुई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली से कोलकाता तक मोर्चा खोल दिया है। इस बीच ममता बनर्जी ने सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि उनके पास कोयला घोटाले के पैसे दिल्ली पहुंचने के पुख्ता सबूत पेन ड्राइव में मौजूद हैं।

HIGHLIGHTS
  1. कोयला घोटाले का पैसा अमित शाह तक पहुंचने का ममता बनर्जी ने किया दावा
  2. ED के खिलाफ कोलकाता में ममता ने किया मार्च, दो FIR भी दर्ज कराईं
  3. कलकत्ता हाई कोर्ट में हंगामे के कारण ED की याचिका पर सुनवाई 14 जनवरी तक टली

‘मेरे पास अमित शाह के खिलाफ सबूत हैं’

कोलकाता में एक बड़े विरोध मार्च का नेतृत्व करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वह चुप रहने वाली नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला घोटाले की काली कमाई का हिस्सा शुभेंदु अधिकारी के जरिए दिल्ली में बैठे भाजपा के शीर्ष नेताओं, खासकर अमित शाह तक पहुंचता है। ममता ने चेतावनी देते हुए कहा, “मेरे पास ऐसी पेन ड्राइव हैं जिनमें इन पैसों के लेन-देन के सबूत हैं। अगर मुझे और उकसाया गया, तो मैं इन्हें सार्वजनिक कर दूंगी। मैं गरिमा बनाए रखती हूं, लेकिन लक्ष्मण रेखा पार न करें।”+1

ED की रेड को बताया ‘डेटा चोरी’ की साजिश

मुख्यमंत्री ने छापेमारी वाली जगह खुद पहुंचने का बचाव करते हुए कहा कि वह वहां पार्टी प्रमुख के तौर पर गई थीं। उन्होंने ED पर आरोप लगाया कि एजेंसी जांच के बहाने टीएमसी की चुनावी रणनीति, उम्मीदवारों की सूची और संवेदनशील डेटा चोरी करना चाहती थी। ममता ने सवाल किया कि क्या ED का काम चुनावी रणनीतियां चुराना है? इसके विरोध में बंगाल पुलिस ने ED और अर्धसैनिक बलों के खिलाफ आपराधिक घुसपैठ और डराने-धमकाने की दो FIR भी दर्ज की हैं।

कोर्ट में भारी हंगामा, सुनवाई स्थगित

इधर, ED ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ममता बनर्जी पर छापेमारी के दौरान बाधा डालने और सबूत (हार्ड डिस्क और फाइलें) छीनकर ले जाने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को जब इस मामले की सुनवाई शुरू हुई, तो कोर्ट रूम में वकीलों और भारी भीड़ के कारण जबरदस्त हंगामा हुआ। माहौल बिगड़ता देख जस्टिस सुभ्रा घोष ने सुनवाई 14 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं, दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे TMC के कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#MamataBanerjee #AmitShah #TMC #EDRaid #WestBengal #Kolkata #CoalScam #BreakingNews #TajNews

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *