Tuesday, 16 December 2025, 9:30:00 AM. Lakhimpur Kheri, Uttar Pradesh
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलती एक शर्मनाक घटना सामने आई है। फरधान थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह कोचिंग पढ़ने जा रही एक इंटरमीडिएट (12वीं) की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार तीन दरिंदों ने छात्रा और उसकी सहेली को रोका और उन्हें जबरन गन्ने के खेत में खींच ले गए।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

सुबह 6 बजे की घटना: गन्ने के खेत में ले जाकर की दरिंदगी
पीड़िता के पिता के अनुसार, उनकी 17 वर्षीय बेटी इंटर की छात्रा है। सोमवार सुबह करीब 6 बजे वह अपनी एक सहेली के साथ लीलाकुआं कस्बे में कोचिंग पढ़ने के लिए पैदल जा रही थी। लखीमपुर-बेहजम मार्ग पर कैमासुर गांव के पास बने यात्री सहायता बूथ के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक आए। उन्होंने दोनों छात्राओं को रोका और डरा-धमकाकर जबरन पास के गन्ने के खेत में खींच ले गए।
आरोप है कि वहां तीनों युवकों ने 17 वर्षीय छात्रा के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
सहेली से दुष्कर्म की बात नहीं आई सामने
शुरुआत में चर्चा थी कि दोनों छात्राओं के साथ दरिंदगी हुई है। लेकिन पुलिस पूछताछ में सहेली ने अपने साथ दुष्कर्म होने से इनकार कर दिया। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया, “पूछताछ के दौरान एक छात्रा ने खुद के साथ घटना होने से मना किया है। मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के शरीर पर कोई ‘मेजर इंजरी’ (गहरी चोट) की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।”
‘ठाकुर’ नाम के युवक का जिक्र, जंगल में पुलिस की छापेमारी
पीड़िता ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास के जंगलों और झाड़ियों में कॉम्बिंग की, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए।
पुलिस के मुताबिक, छात्राओं ने पूछताछ में किसी ‘ठाकुर’ नाम के युवक का जिक्र किया है। पुलिस अब इसी आधार पर सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
#LakhimpurKheri #Gangrape #CrimeNews #UPPolice #WomensSafety #TajNews #StudentSafety
जौनपुर: कलयुगी बेटे ने सिलबट्टे से सिर कूचकर मां-बाप को मार डाला; शव बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंके, 7 दिन बाद खुला राज
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in






