Kapil Sharma Canada cafe firing investigation

Fri, 28 Nov 2025 08:22 PM IST, New Delhi, India.

दिल्ली पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग कराने के आरोप में गैंगस्टर बंधु मान सिंह सेखों को गिरफ्तार कर लिया है। कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएट और कनाडा में उज्ज्वल करियर की राह पर चल रहा यह युवक कैसे हथियार तस्करी, उगाही और गैंगस्टर नेटवर्क का हिस्सा बन गया—जांच में कई चौंकाने वाली जानकारियाँ सामने आई हैं।

"Kapil Sharma Canada cafe

उज्ज्वल करियर छोड़ अपराध की राह पर गया युवक

जांच के अनुसार, 28 वर्षीय सेखों 2023 में स्पॉन्सरशिप के साथ वर्क वीजा पर कनाडा गया था। शुरू में उसने ब्रैम्पटन की एक फार्मेसी में सुपरवाइज़र के रूप में काम किया, जहाँ उसे प्रति शिफ्ट 42 डॉलर मिलते थे। इसके बाद वह उबर टैक्सी चलाने लगा। उसका मकसद यूज्ड कार डीलरशिप खोलने का था, लेकिन साझेदार खोजते-खोजते वह गलत संगत में पहुंच गया।


हैरी चट्ठा से जुड़ते ही बदल गया रास्ता

कनाडा में रहने के दौरान उसका संपर्क गैंगस्टर-से-आतंकी बने हैरी चट्ठा से हुआ। चट्ठा ने उसे पहली उगाही कॉल करने के लिए कहा और यहीं से उसके क्रिमिनल करियर की शुरुआत बताई जाती है।
कुछ समय बाद एक टोइंग फर्म मालिक ने उसके खिलाफ उगाही की शिकायत दर्ज कराई, जिससे कनाडाई पुलिस का ध्यान उस पर गया। इसके बावजूद उसकी आपराधिक गतिविधियाँ और बढ़ती गईं।


गोल्डी ढिल्लों गैंग तक पहुंची नजदीकियाँ

DCP संजीव यादव के मुताबिक, चट्ठा के नेटवर्क में शामिल होने के बाद वह गोल्डी ढिल्लों गैंग के संपर्क में आया। धीरे-धीरे वह दलजोत रेहल, सीपू और शेरी जैसे गैंग के महत्वपूर्ण सदस्यों तक पहुँच गया। वह लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन ऑपरेशंस संभालने लगा।


हथियार तस्करी और इंस्टाग्राम पर बिक्री का आरोप 📱🔫

जांच में पता चला कि चट्ठा के पाकिस्तान चले जाने के बाद, सेखों ने कनाडा में हथियारों की तस्करी को आगे बढ़ाया।

  • इंस्टाग्राम के जरिये हथियारों की बिक्री
  • ऑनलाइन विज्ञापन
  • अवैध हथियारों के पुर्जों में बदलाव

जैसे अपराधों में भी उसकी संलिप्तता पाई गई। कनाडा में उस पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था, जिनमें प्रतिबंधित हथियार रखना और उन्हें मॉडिफाई करना भी शामिल है।


चट्ठा और रिंदा का नेटवर्क—ISI लिंक

हैरी चट्ठा और आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा पाकिस्तान में रहकर ISI के निर्देश पर ऑपरेट करते हैं।
दोनों पर—

  • जेल ब्रेक
  • टारगेट किलिंग
  • पंजाब और महाराष्ट्र में हमले

जैसे आरोप हैं।
सूत्रों के अनुसार, नार्को-टेररिज्म को बढ़ावा देने में यह नेटवर्क सक्रिय है।


कपिल शर्मा कैफे फायरिंग: कैसे बना मास्टरमाइंड

दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया कि कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग में—

  • हथियार उपलब्ध कराना
  • शूटर्स की मूवमेंट को कोऑर्डिनेट करना
  • एस्केप प्लान और गाड़ी उपलब्ध कराना

जैसी भूमिकाएँ सेखों की थीं।
फायरिंग में इस्तेमाल की गई कार भी उसी के नेटवर्क से जुड़ी थी। दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर पूरे नेटवर्क की तहकीकात शुरू कर दी है।


अपराध से गिरफ्तारी तक का सफर

कनाडा में उज्ज्वल भविष्य बनाने निकला यह युवक कैसे लगातार बड़े गैंगों से जुड़ता गया, यह पुलिस के लिए भी अध्ययन का विषय है। फिलहाल सेखों से पूछताछ जारी है और पुलिस उसके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है।

Also 📖: दिल्ली: कमला पसंद पान मसाला ग्रुप के मालिक की बहू का सुसाइड, कमरे में फंदे से लटका मिला शव


✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह | ताज न्यूज़ – आईना सच का | www.tajnews.in

📧 Email: pawansingh@tajnews.in

#KapilSharma #BandhuSekhon #DelhiPolice #CanadaCrime #BreakingNews #FiringCase

यामी गौतम ने मनाया अपना 37वां जन्मदिन, केक काटते हुए साझा किया खास वीडियो 🎂✨

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

2 thoughts on “कनाडा जाकर कैसे बन गया खूंखार गैंगस्टर? कपिल शर्मा कैफे फायरिंग के मास्टरमाइंड बंधु सेखों की क्राइम कुंडली 🔫🇨🇦”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *