ढाई करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, STF-बर्रा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Friday, 26 December 2025, 12:34:00 AM. Kanpur, Uttar Pradesh

कानपुर में नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी चोट की है। एसटीएफ और बर्रा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को हाईवे अंडरपास से एक नेपाली नागरिक को 13.2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई से ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपी छोटे-छोटे पैकेट बनाकर चरस को दो झोलों में भरकर नेपाल से कानपुर लाया था।

कानपुर में 13.2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार नेपाली तस्कर

कैसे हुई गिरफ्तारी

बर्रा पुलिस और एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि नेपाल से चरस की खेप कानपुर लाई जा रही है। गुरुवार दोपहर पुलिस टीम ने बर्रा बाईपास स्थित अंडरपास के पास घेराबंदी की। इसी दौरान संदिग्ध युवक दो झोलों के साथ आता दिखाई दिया। पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया।

आरोपी की पहचान और तरीका

गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेपाली नागरिक प्रदीप कुमार कर्ण के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह चरस नेपाल से तस्करी कर झकरकटी बस अड्डे तक लाया और वहां से ऑटो के जरिए बर्रा बाईपास पहुंचा था। उसका इरादा भोलेश्वर मंदिर के पास किसी युवक को यह खेप सौंपने का था।

दो झोलों में भरी थी 13.2 किलो चरस

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी के पास मौजूद दोनों झोलों में छोटे-छोटे पैकेट रखे थे, जिन्हें ब्राउन टेप से अच्छी तरह पैक किया गया था। मौके पर तराजू मंगाकर तौल कराई गई, जिसमें कुल 13.2 किलो चरस निकली। पुलिस के अनुसार यह खेप कानपुर के सचेंडी, काकादेव और आसपास के इलाकों में सप्लाई की जानी थी।

अंडरपास पर रुका ट्रैफिक, जुटी भीड़

गिरफ्तारी के समय शाम करीब 4:30 बजे अंडरपास के दोनों छोर पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोकना पड़ा। कार्रवाई का वीडियो भी बनाया गया, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए आरोपी को थाने पहुंचाया।

आगे की जांच में क्या

पुलिस आरोपी से यह पता लगाने में जुटी है कि चरस की सप्लाई किन-किन लोगों तक होनी थी और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क काम कर रहा है। नेपाल से उत्तर प्रदेश तक फैले तस्करी रूट और संपर्क सूत्रों की भी जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

also 📖: विवाद सुलझाने गए किशोर की गोली मारकर हत्या, दो राहगीर घायल; इकलौता बेटा था समीर

बकरी से कुकर्म के आरोपी एडीओ पंचायत की जेल में मौत, हार्ट अटैक से गई जान
✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in

#KanpurNews #CharasSmuggling #DrugTrafficking #STFAction #NepalSmuggler #UPCrime #NDPSAct #CrimeNews

Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Related Posts

गाजीपुर में हाथ काटकर दो युवकों की नृशंस हत्या, फिर गोली मारकर भेजा उड़ाया; दिनभर बवाल

Friday, 26 December 2025, 08:30 AM. Ghazipur, Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जिले के सैनिक बाहुल्य गांव गहमर में वर्चस्व की पुरानी लड़ाई ने बुधवार देर रात एक…

ग्रेटर नोएडा में जीजा-साली ने जहर खाकर दी जान, दो दिन से थे लापता; बाईपास किनारे मिली लाश

Thursday, 25 December 2025, 11:02 PM. Greater Noida, Uttar Pradesh ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दो…

One thought on “ढाई करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, STF-बर्रा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *