
Published: Wednesday, 07 January 2026, 04:45 AM IST | Kanpur
कानपुर में प्रेमी की ट्रेन से कटकर मौत (Boyfriend dies by train in Kanpur) का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गोविंद नगर (Govind Nagar) में रविवार शाम अपनी प्रेमिका को कपड़े दिलाने ले जा रहा एक युवक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमिका बाल-बाल बच गई और डर के मारे वहां से भाग निकली।

कानपुर में प्रेमी की ट्रेन से कटकर मौत: फैक्ट्री वालों से बचने के लिए चुना था गलत रास्ता
मृतक की पहचान सीतापुर निवासी 22 वर्षीय सूरज पांडेय (Suraj Pandey) के रूप में हुई है, जो दादा नगर स्थित सूर्या नमकीन फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस पूछताछ में उसकी प्रेमिका अन्नू तिवारी ने बताया कि वे दोनों रविवार शाम कपड़े खरीदने जा रहे थे। फैक्ट्री का कोई कर्मचारी उन्हें साथ में देख न ले, इसलिए उन्होंने सड़क के बजाय रेलवे ट्रैक का रास्ता चुना। इसी दौरान कानपुर में प्रेमी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
शादीशुदा था सूरज, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
सूरज शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी है। हादसे के बाद प्रेमिका डरकर घर भाग गई थी और किसी को कुछ नहीं बताया। पुलिस ने ट्रैक के पास मिले मोबाइल से शिनाख्त की। वहीं, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सूरज के ममेरे भाई सत्यम और मामा संतोष ने प्रेमिका पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। गोविंद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#KanpurNews #TrainAccident #LoveStory #GovindNagar #KanpurPolice #TajNews #CrimeNews #UPNews #TragicEnd #tajnews











