Friday, 09 January 2026, 6:45:00 PM. New Delhi
आईसीसी चेयरमैन जय शाह और भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में साथ नजर आए, जहां मंच से कही गई एक बात सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा कारण बन गई। जय शाह ने अपने संबोधन में रोहित शर्मा को ‘भारतीय कप्तान’ कहकर संबोधित किया, जिसके बाद रोहित का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वायरल हो गया। यह बयान ऐसे समय आया है जब रोहित अब केवल वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं और भारतीय टीम की नियमित कप्तानी उनके पास नहीं है।

वनडे तक सीमित हो चुका है रोहित का करियर
रोहित शर्मा फिलहाल केवल वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं। वह पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हाल के दौर में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वनडे कप्तानी की जिम्मेदारी भी नहीं सौंपी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय वनडे टीम की कमान शुभमन गिल को दी गई थी, जिससे यह साफ संकेत गया कि टीम भविष्य की तैयारी में आगे बढ़ रही है।
इसके बावजूद रोहित का कद भारतीय क्रिकेट में आज भी बेहद ऊंचा है। अनुभव, उपलब्धियों और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता के चलते वह अब भी टीम के सबसे सीनियर और भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद न्यूजीलैंड पर नजर
हाल ही में रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। अब उनका अगला लक्ष्य 11 जनवरी से न्यूजीलैंड में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज है। इस दौरे को 2027 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। रोहित इस सीरीज में एक बार फिर यह साबित करना चाहेंगे कि उम्र और भूमिकाओं में बदलाव के बावजूद उनका बल्ला अब भी बड़े मंच के लिए तैयार है।
जय शाह ने क्यों कहा ‘कप्तान’
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जय शाह ने कहा कि वह रोहित शर्मा को कप्तान ही कहेंगे, क्योंकि उनकी अगुआई में भारत ने दो आईसीसी खिताब जीते हैं। उन्होंने 2023 वनडे विश्व कप का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया। भले ही ट्रॉफी नहीं जीत सका, लेकिन टीम ने देशवासियों का दिल जरूर जीत लिया।
जय शाह ने फरवरी 2024 में राजकोट में दिए अपने बयान को भी याद किया, जब उन्होंने कहा था कि भारत सिर्फ दिल नहीं जीतेगा, बल्कि ट्रॉफी भी उठाएगा। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 टी20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इस बात को सही साबित किया।
चुनिंदा कप्तानों की सूची में रोहित
इन उपलब्धियों के साथ रोहित शर्मा भारत के उन चुनिंदा कप्तानों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने एक से अधिक आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। यही वजह है कि औपचारिक तौर पर कप्तान न होने के बावजूद उन्हें आज भी उसी सम्मान और पहचान के साथ देखा जाता है।
2027 विश्व कप पर टिकी निगाहें
रोहित शर्मा की नजरें अब पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2027 वनडे विश्व कप पर टिकी हैं। इसके लिए वह अपनी फिटनेस, बल्लेबाजी और मैच टेम्परामेंट पर लगातार काम कर रहे हैं। हाल के महीनों में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि टीम मैनेजमेंट भविष्य की योजनाओं में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल नहीं करना चाहता, लेकिन मौजूदा फॉर्म और अनुभव को देखते हुए दोनों खिलाड़ी विश्व कप की दौड़ में अब भी मजबूती से बने हुए हैं।
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर रोहित फिट रहते हैं और निरंतर रन बनाते हैं, तो 2027 विश्व कप में उनकी मौजूदगी भारतीय टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#RohitSharma #jayshah #Indiancricket #teamIndia #ICC #worldcup2027 #ODICriket #cricketnews #sportsnews #Cricketupdates #Indiansports #BCCI #cricketviral





