Rishabh Pant injured ruled out of India vs New Zealand ODI series January 2026 Ishan Kishan substitute

स्पोर्ट्स डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Sunday, 11 Jan 2026 06:30 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण इस महत्वपूर्ण सीरीज से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पंत को यह चोट प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी है, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। पंत का बाहर होना टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।

HIGHLIGHTS
  1. ऋषभ पंत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट
  2. BCA स्टेडियम में अभ्यास करते समय गेंद लगने से हुए चोटिल, मंगलवार को छोड़ सकते हैं कैंप
  3. पंत की जगह ईशान किशन को मिल सकता है मौका; केएल राहुल पर रहेगी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी

प्रैक्टिस सेशन में हुआ हादसा, दर्द से कराहते दिखे पंत

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत BCA स्टेडियम में अभ्यास कर रहे थे, तभी एक तेज गेंद सीधे उनके शरीर पर जा लगी। गेंद लगते ही पंत काफी दर्द में नजर आए और तुरंत टीम इंडिया के फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी चोट को गंभीर माना है और किसी भी तरह का जोखिम न लेते हुए उन्हें पूरी सीरीज से बाहर रहने का सुझाव दिया है। बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही इस पर आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी कर सकता है।

ईशान किशन की हो सकती है एंट्री

ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद अब सबकी निगाहें चयनकर्ताओं पर टिकी हैं। हालांकि वनडे टीम में केएल राहुल मुख्य विकेटकीपर के तौर पर मौजूद हैं, लेकिन पंत के बैकअप के रूप में ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है। ईशान किशन ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और चपल विकेटकीपिंग उन्हें पंत का सबसे सटीक विकल्प बनाती है।

वनडे में ऋषभ पंत का सफर

ऋषभ पंत ने 2018 में अपना वनडे डेब्यू किया था और तब से वे टीम इंडिया के अहम सदस्य रहे हैं। उन्होंने अब तक 31 वनडे मैचों में 871 रन बनाए हैं, जिसमें एक शानदार शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। न्यूज़ीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उनकी गैरमौजूदगी भारतीय टीम को खल सकती है, खासकर तब जब टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से संयोजन तलाश रही है।

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#INDvsNZ #RishabhPant #TeamIndia #CricketUpdate #IshanKishan #BCCI #CricketInjuries #TajNews #SportsNews

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *