आगरा के जीआईसी मैदान में हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते देवकीनंदन ठाकुर

Political Desk, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Thursday, 22 January 2026 09:30 PM IST

आगरा में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक बार फिर मथुरा-काशी और सनातन अस्मिता से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाया। जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संतों के साथ मारपीट किसी भी स्थिति में ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने तीखे अंदाज में कहा— “मथुरा और काशी हमें दे दो, हम तुम्हें दही-बूरा खिलाएंगे।”

यह सम्मेलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सनातनी समाज के लोग मौजूद रहे।

HIGHLIGHTS
  1. आगरा के जीआईसी मैदान में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन
  2. देवकीनंदन ठाकुर बोले— संतों के साथ मारपीट किसी भी हाल में ठीक नहीं
  3. मथुरा-काशी को लेकर दही-बूरा खिलाने वाला बयान फिर दोहराया
  4. ताजमहल बनाम आगरा की पहचान और कृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा उठा
  5. हिंदू एकजुटता और जनसंख्या बढ़ाने की अपील

प्रयागराज की घटना पर क्या बोले देवकीनंदन ठाकुर

सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत में देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि शंकराचार्य से जुड़ी घटना उनके लिए धर्मसंकट जैसी स्थिति है। उन्होंने कहा कि एक ओर शंकराचार्य जैसे संत हैं और दूसरी ओर वे लोग, जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा की चिंता कर रहे थे। ऐसे मामलों को बढ़ाने के बजाय संवाद और संयम से सुलझाया जाना चाहिए।

प्रशासन को दी नसीहत

कथावाचक ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने भगवा धारण किया हो, जिनके माथे पर तिलक और सिर पर शिखा हो, उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार होना चाहिए। संतों के साथ बल प्रयोग किसी भी स्थिति में उचित नहीं है।

ताजमहल और आगरा की पहचान

अपने संबोधन में देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि आगरा की पहचान सिर्फ ताजमहल से क्यों जोड़ी जाती है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या आगरा में यमुना, मंदिर और सनातन परंपरा नहीं है। उनका कहना था कि वे ताजमहल से पहले कृष्ण जन्मभूमि को देखना चाहते हैं।

मथुरा-काशी और मंदिर निर्माण की मांग

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि अयोध्या की तरह मथुरा में भी भव्य और दिव्य मंदिर बनना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि सनातन प्रतीकों का अपमान बहुत सह लिया गया है और अब हिंदू अपने अधिकार लेकर रहेंगे।

जनसंख्या और सुरक्षा का मुद्दा

सम्मेलन में उन्होंने हिंदुओं से जनसंख्या बढ़ाने की अपील भी की। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में जनसंख्या संतुलन सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है।

#DevkinandanThakur #HinduSammelan #MathuraKashi #AgraNews

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *