Mon, 01 Dec 2025 11:33 AM IST, Lucknow.
दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच कर रही एनआईए ने सोमवार को देशभर में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान लखनऊ स्थित खंदारी बाजार में डॉ. शाहीन शाहिद के पिता के घर पर भी छापा मारा गया। Delhi Blast NIA Raids से जुड़ी यह कार्रवाई उस मॉड्यूल की तलाश का हिस्सा है, जिसके नेटवर्क का दायरा कश्मीर से लेकर यूपी तक फैला हुआ बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में इस मॉड्यूल के “व्हाइट-कॉलर” आतंक गतिविधियों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

छापेमारी के दौरान हलचल, स्थानीय पुलिस भी तैनात
लखनऊ के खंदारी बाजार में सोमवार सुबह अचानक एनआईए की टीम पहुंची तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। टीम ने डॉ. शाहीन के पिता के आवास की तलाशी ली। इस दौरान स्थानीय पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया। आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और पूरे क्षेत्र में हलचल तेज हो गई।
आठ शहरों में छापेमारी, कश्मीर से लेकर यूपी तक फैली टीम
एनआईए ने दिल्ली धमाकों से जुड़े सुरागों को आधार बनाकर सोमवार को देशभर के आठ स्थानों पर छापेमारी की। टीमों ने कश्मीर, सहारनपुर, लखनऊ सहित कई प्रमुख ठिकानों पर संदिग्धों से जुड़ी जानकारी खंगाली।
एजेंसी का लक्ष्य है कि इस नेटवर्क के वित्तीय स्त्रोत और ऑपरेटिंग सिस्टम का पता लगाया जा सके।
शाहीन के परिजनों से पहले भी हुई पूछताछ
दिल्ली ब्लास्ट मामले के बाद से ही जांच एजेंसियां डॉ. शाहीन के संपर्कों और गतिविधियों की गहन जांच कर रही हैं। इससे पहले भी लखनऊ में शाहीन के परिजनों से पूछताछ की जा चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, शाहीन का “व्हाइट-कॉलर” मॉड्यूल से संबंध होने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता।
सहारनपुर में पहले गिरफ्तार किए गए डॉ. अदील के घर भी तलाशी
नवंबर के पहले सप्ताह में सहारनपुर से गिरफ्तार किए गए डॉ. अदील अहमद राथर की गिरफ्तारी के बाद एनआईए को कई अहम सुराग मिले थे। सोमवार को एनआईए ने उसके आवास पर भी तलाशी अभियान चलाया।
एजेंसी यह समझने का प्रयास कर रही है कि यह मॉड्यूल किस प्रकार से मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला और अन्य वित्तीय साधनों के माध्यम से धन जुटाकर अपने एजेंडे को आगे बढ़ा रहा था।
क्या है व्हाइट-कॉलर आतंकी मॉड्यूल?
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, व्हाइट-कॉलर मॉड्यूल का तात्पर्य ऐसे नेटवर्क से है जो पारंपरिक बम और हथियार आधारित आतंक के बजाय वित्तीय अपराधों, ठगी, हवाला, मनी लॉन्ड्रिंग और नकली दस्तावेज़ों के जरिए अपना नेटवर्क चलाते हैं।
इन मॉड्यूल का पता लगाना मुश्किल होता है क्योंकि ये आम तौर पर शिक्षित, संसाधनयुक्त और “गैर-शक्लीय” गतिविधियों के जरिए फंडिंग करते हैं।
जांच में तीव्रता, नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश
एनआईए दिल्ली धमाकों के पीछे काम कर रहे पूरे तंत्र को जांच के घेरे में रखे हुए है। जांच एजेंसी का मानना है कि यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है और इसके तार विदेश में बैठे संचालकों से भी जुड़े हो सकते हैं।
अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी छापेमारी की कार्रवाई संभव है।
Also 📖: लखनऊ में कार चालक का तांडव: मामूली विवाद के बाद लोगों पर चढ़ाई कार, शिक्षिका समेत तीन घायल 🚨
संपादन: ठाकुर पवन सिंह | ताज न्यूज़ – आईना सच का | www.tajnews.in | pawansingh@tajnews.in
Lucknow Bureau | TajNews.in
#DelhiBlast #NIA #LucknowRaid #TerrorModule #Investigation #DrShaheen #SecurityNews #TajNews
UP: हिंदू युवती के घर बरात लेकर पहुंचा गैर समुदाय का युवक, गांव में हंगामा; पुलिस ने संभाला मामला 🚨






[…] […]