Blanket distribution ceremony Agra Shri Prakash Shukla Memorial Trust Makar Sankranti 2026

आगरा डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Tuesday, 13 Jan 2026 08:15 PM IST

आगरा: मकर संक्रांति के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर ताजनगरी में मानवता की सेवा का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। न्यू आगरा स्थित समृद्ध सागर अपार्टमेंट में ‘श्री प्रकाश शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट’ द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लगभग 500 जरूरतमंद महिलाओं, निराश्रितों और गरीब लोगों को कड़कड़ाती ठंड से राहत दिलाने के लिए निःशुल्क कंबल वितरित किए गए। इस दौरान वक्ताओं ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वरोजगार और सेवा पहुँचाने का आह्वान किया।

Blanket distribution
HIGHLIGHTS
  1. मकर संक्रांति पर 500 से अधिक जरूरतमंदों को प्रदान किया गया ठंड से सुरक्षा कवच।
  2. ADm प्रशासन ए.बी. सिंह और उद्योगपति पूरन डावर की उपस्थिति में हुआ वितरण।
  3. ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश शुक्ला ने स्वरोजगार और व्यसन मुक्ति पर दिया विशेष जोर।
  4. सहकार भारती, महामना मालवीय मिशन और नगर निगम के सहयोग से संपन्न हुआ कार्यक्रम।

महापुरुषों के सिद्धांतों के साथ कार्यक्रम का आगाज

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय, लक्ष्मण राव इनामदार और श्री प्रकाश शुक्ल जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दीनदयाल स्मारक धाम के मंत्री केशवदत्त शर्मा, फुटवियर परिषद के चेयरमैन पूरन डावर और एडीएम प्रशासन ए.बी. सिंह उपस्थित रहे। इन सभी गणमान्य अतिथियों ने ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नर सेवा ही वास्तव में नारायण सेवा है।

स्वरोजगार से होगा समाज का उत्थान

ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा की यह श्रृंखला मकर संक्रांति के दिन महिलाओं को खिचड़ी भोज के साथ जारी रहेगी। उन्होंने एक महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि सड़कों पर रहने वाले लोगों को वस्तुओं के स्थान पर भोजन और रोजगार देना अधिक उपयोगी है, ताकि वे नकारात्मक आदतों को छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। उन्होंने युवाओं को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी दी।

विशिष्ट अतिथि पूरन डावर ने घोषणा की कि वे शीघ्र ही ट्रस्ट के साथ मिलकर एक बड़ा रोजगार उन्मुख कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिससे आगरा के बेरोजगार युवाओं को सीधे लाभ मिलेगा। डॉ. ज्योति गुप्ता ने महामना मालवीय जी के सिद्धांतों और केशवदत्त शर्मा ने महिला उत्थान पर प्रकाश डाला।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

समारोह में सैकड़ों स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, समाजसेवी और पर्यावरणविद मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में अवनीश शुक्ला, रघुनंदन पराशर, प्रो. वेद प्रकाश त्रिपाठी, करुणा नागर, रो. अमिता त्रिपाठी, दुर्गेश पाण्डेय, आरती शर्मा और राहुल कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सेवा भाव के साथ शांतिपूर्वक कंबल वितरित किए गए।

also 📖: विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक : स्वायत्तता से नियंत्रण की ओर उच्च शिक्षा का पुनर्गठन

चुनावी रणभूमि में सब ग्रे शेड्स: न कोई खलनायक, न कोई हीरो
✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#AgraNews #Charity #MakarSankranti #SocialWork #BlanketDistribution #TajNews #Humanity #SelfHelpGroup

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

One thought on “Social Service: मकर संक्रांति पर सेवा का संकल्प, श्री प्रकाश शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट ने 500 जरूरतमंदों को बांटे कंबल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *