
Sunday, 28 December 2025, 12:35 AM. New Delhi/Islamabad
आसिम मुनीर को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to blow up Asim Munir) मिलने से पाकिस्तानी सेना में हड़कंप मच गया है। ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड में एक प्रदर्शन के दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी ने खुलेआम धमकी दी है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर का हाल पूर्व तानाशाह जनरल जिया-उल-हक जैसा होगा और उन्हें कार बम से उड़ा दिया जाएगा। एक तरफ सेना प्रमुख की जान पर खतरा मंडरा रहा है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं।

आसिम मुनीर को बम से उड़ाने की धमकी: वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला प्रदर्शनकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आसिम मुनीर को भी उसी तरह खत्म किया जाएगा जैसे जिया-उल-हक को किया गया था। इस आसिम मुनीर को बम से उड़ाने की धमकी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी है।
पीओके में मसूद अजहर का ‘न्यू ईयर प्लान’: महिलाओं और बच्चों की फौज तैयार
वहीं दूसरी ओर, पीओके से चौंकाने वाली खबरें आ रही हैं। पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर एक नई साजिश रच रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह धर्म के नाम पर युवाओं, शिक्षित लोगों और यहां तक कि छोटे बच्चों को भी ‘जिंदा बम’ (Human Bombs) बना रहा है। लश्कर-ए-तैयबा ने पीओके में अपनी महिला विंग को भी सक्रिय कर दिया है।
1 जनवरी से मीरपुर में शुरू होगा आतंकी कैंप
सूत्रों के मुताबिक, बहावलपुर में 26 दिसंबर को जैश आतंकियों का जमावड़ा लगा था, जहां नए साल की साजिश रची गई। खबर है कि 1 जनवरी से मीरपुर (PoK) में 7 दिनों का विशेष ट्रेनिंग कैंप शुरू होने जा रहा है। आईएसआई (ISI) की देखरेख में लश्कर और जैश के आतंकी दिन-रात नए कैंप बनाने में जुटे हैं। इस तरह पाकिस्तान दोतरफा संकट में फंसा है—एक तरफ उसके सेना प्रमुख को जान का खतरा है, तो दूसरी तरफ आसिम मुनीर को बम से उड़ाने की धमकी के बीच आतंकी अपनी जड़ें और गहरी कर रहे हैं।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें:7579990777
👉TajNews WhatsApp Channel
👉Join WhatsApp Group
🐦Follow on X
🌐tajnews.in
#Pakistan #AsimMunir #MasoodAzhar #PoK #Terrorism #TajNews #InternationalNews #Bradford












