
Wednesday, 27 December 2025, 9:15:00 AM. Agra, Uttar Pradesh
अलीगढ़ जनपद के रहने वाले बादल बाबू की पाकिस्तान में काटी गई एक वर्ष की सजा पूरी हो गई है। फेसबुक पर पाकिस्तानी युवती सना से प्रेम संबंध के चलते सीमा पार करने वाले बादल बाबू को पाकिस्तान की अदालत ने अवैध घुसपैठ के मामले में जेल भेजा था। अब सजा पूरी होने के बाद उसे डिटेंशन सेंटर में रखा गया है, जहां से भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

फेसबुक दोस्ती से सीमा पार तक का सफर
अतरौली क्षेत्र के गांव ढिकवारी निवासी बादल बाबू की फेसबुक के जरिए पाकिस्तान के बहावलपुर की रहने वाली सना से दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। सितंबर 2024 में बादल बाबू सना से मिलने के लिए अवैध रूप से सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। दो दिन तक वह सना के घर रहा, जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पाकिस्तानी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
अवैध घुसपैठ में हुई थी गिरफ्तारी
पाकिस्तानी पुलिस ने बादल बाबू को बिना पासपोर्ट-वीजा सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पूछताछ और जांच के बाद उसे पाकिस्तानी अदालत में पेश किया गया, जहां अवैध घुसपैठ का दोषी मानते हुए एक वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई। सजा के दौरान उसे विभिन्न जेलों में रखा गया।
सजा पूरी, अब डिटेंशन सेंटर में
एक वर्ष की सजा पूरी होने के बाद बादल बाबू को जेल से रिहा कर डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है। वहां उसकी नागरिकता और पहचान से जुड़े दस्तावेजों की औपचारिक जांच की जा रही है। उसके अधिवक्ता के अनुसार, सभी कानूनी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं और एक सप्ताह के भीतर उसे भारत भेजा जा सकता है।
परिवार की सरकार से अपील
बादल बाबू के पिता ने भारत सरकार से बेटे को जल्द से जल्द स्वदेश लाने की अपील की थी। परिजनों का कहना है कि बेटे की गलती से उन्हें भारी मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ी, लेकिन अब वे चाहते हैं कि बादल सुरक्षित भारत लौट आए और नया जीवन शुरू करे।
पाकिस्तान में दर्ज हुआ मामला
पाकिस्तानी अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, बादल बाबू पर कोई आतंकी या आपराधिक गतिविधि का आरोप नहीं था। मामला केवल अवैध सीमा पार करने तक सीमित रहा। इसी आधार पर सजा पूरी होने के बाद उसे रिहा किया गया।
also 📖: घटते हुए पारिवारिक मूल्य: प्रिल्यूड स्कूल में ‘विभव अभिव्यक्ति’ में गूंजे विचार, वैष्णवी बनीं विजेता
बाह बटेश्वर को अटल नगर जिला बनाने की मांग: आगरा से बटेश्वर तक निकली विशाल यात्रा, अटल जी के घर जलाए दीये
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X (Twitter)
🌐 tajnews.in
#AligarhNews #BadalBabu #PakistanJail #IndiaPakistan #BorderCrossing












