Agra Metro Hariparvat bridge widening issue MG Road traffic jam UPMRC railway PWD negligence

Published: Thursday, 08 January 2026, 09:50 AM IST | Agra

आगरा मेट्रो (Agra Metro) के दूसरे कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन एमजी रोड (MG Road) पर स्थित हरीपर्वत पुलिया अब इस प्रोजेक्ट में बड़ी बाधा बनती नजर आ रही है। पुलिया के चौड़ीकरण का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है, जबकि यहीं से मेट्रो का एलिवेटेड ट्रैक गुजरना है।

हाईलाइट्स

  • लापरवाही: 8.10 करोड़ मंजूर होने के बाद भी एक साल से अटका है पुलिया का काम।
  • संकट: मेट्रो पिलर और 3 फीट के डिवाइडर से और संकरी हो जाएगी सड़क।
  • दावा: रेलवे और PWD के बीच फंसा पेच, अभी तक नहीं मिला बजट।


आगरा मेट्रो: डिवाइडर बना तो रेंगने लगेंगे वाहन

मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनाया जा रहा है, जिसकी लंबाई करीब 16 किलोमीटर है। एमजी रोड पर हरीपर्वत पुलिया की मौजूदा चौड़ाई करीब 25 फीट है। एलिवेटेड ट्रैक के लिए सड़क के बीच में तीन फीट का डिवाइडर बनाया जाएगा। इसके बनने के बाद रास्ता और संकरा हो जाएगा। सामान्य दिनों में भी यहाँ जाम के हालात रहते हैं, ऐसे में डिवाइडर बनने के बाद स्थिति और भयावह हो सकती है।

बजट मंजूर, फिर भी काम ठप

हैरानी की बात यह है कि पुलिया के चौड़ीकरण के लिए 8.10 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं, लेकिन एक साल से फाइलें विभागों के बीच घूम रही हैं। रेलवे की मंडल परिचालन प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिया का सर्वे और बजट बनाकर लोक निर्माण विभाग (PWD) को भेज दिया गया है, लेकिन अभी तक धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। वहीं, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने कहा कि निर्माण जल्दी करवाने के लिए संबंधित विभागों से संपर्क किया जा रहा है।

अप्रैल में आईएसबीटी तक दौड़ेगी मेट्रो

इस बीच, एक अच्छी खबर यह है कि ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक बन रहे पहले कॉरिडोर का काम भी तेज हो गया है। अप्रैल महीने में ताज पूर्वी से आरबीएस (RBS) कॉलेज स्टेशन तक मेट्रो का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। आईएसबीटी (ISBT) स्टेशन बनाने का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है।

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#AgraNews #AgraMetro #MGRoad #TrafficJam #UPMRC #Development #CityNews #TajNews #AgraPolice #tajnews

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *