Monday, 15 December 2025, 4:48:00 PM. Agra, Uttar Pradesh
आगरा। सर्दी का सितम जारी है, लेकिन बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी (Balwant Educational Society) में कथित भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ चल रहा आंदोलन भी उतना ही गर्म है। बिचपुरी कैंपस में चल रहा बेमियादी धरना सोमवार को 17वें दिन भी जारी रहा। प्रशासन की बेरुखी और कड़ाके की ठंड के बीच आंदोलनकारियों ने अपना विरोध जताने के लिए एक अनोखा और कठोर रास्ता अपनाया। चार आंदोलनकारियों ने धरनास्थल पर ही अपना मुंडन (सिर मुंडवाकर) कराकर सोसाइटी और प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया।
28 नवंबर से शुरू हुए इस आंदोलन में सोसाइटी द्वारा संचालित कृषि संकाय, टेक्निकल शिक्षा, पुस्तकालय, फार्मेसी और बीए-बीएड सहित दर्जनों संकायों में अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं।

‘प्रशासन जान लेने पर उतारू, टेंट तक की अनुमति नहीं’
किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने जिला प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है, खुले आसमान के नीचे बैठना मुश्किल है, लेकिन पुलिस-प्रशासन हमें धरनास्थल पर टेंट लगाने की अनुमति तक नहीं दे रहा है। ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन बलवंत सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ मिला हुआ है और आंदोलनकारियों की जान लेने पर उतारू है।” उन्होंने साफ किया कि चाहे कितनी भी बाधाएं आएं, भ्रष्टाचार के खिलाफ यह लड़ाई नहीं रुकेगी।
4 लोगों ने कराया मुंडन, मांगे पूरी होने तक डटे रहने का संकल्प
बिचपुरी प्रधान संगठन के अध्यक्ष हाकिम सिंह सोलंकी ने बताया कि विरोध के स्वर को और तेज करते हुए आज चार आंदोलनकारियों—वेद प्रकाश सोलंकी, कर्मवीर सिंह, किशन सिंह और राजू—ने सामूहिक रूप से अपना मुंडन कराया। भारतीय संस्कृति में मुंडन अक्सर शोक या किसी बड़े संकल्प का प्रतीक होता है। इन आंदोलनकारियों ने मुंडन कराकर सोसाइटी के ‘तानाशाही रवैये’ का विरोध किया और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
ये लोग रहे मौजूद
धरने में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से मुनेन्द्र परमार, राकेश कुमार राजपूत, दाताराम लोधी, बाबूलाल बाल्मीकि, गंगाराम माहौर, प्रदीप राणा, भूपाल सोलंकी, त्रिलोकी सोलंकी, मेघ सिंह सोलंकी, हरिओम मुखिया, सोनू शर्मा, सुभाष सोलंकी, खूबचंद, काना, मनु सिनसिनवार, मानवेन्द्र सोलंकी, महेंद्र प्रताप और गोविंदा शामिल थे। सभी ने एक सुर में कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता, वे पीछे नहीं हटेंगे।
#AgraNews #BalwantSociety #Protest #Mundan #Corruption #TajNews #AgraAdministration
बिचपुरी: 10वें दिन भी धरना, सांसद से मिले किसान; प्रशासन को ‘आर-पार’ की चेतावनी
Also read : बिचपुरी धरना: CM से मिलने निकले किसानों को पुलिस ने रोका, जिला जज से वार्ता का आश्वासन
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in







