Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Sports
  • ‘एजाज पटेल जैसे गेंदबाज हर लोकल क्लब में मिल जाएंगे’, मोहम्मद कैफ ने कीवी गेंदबाज को बताया रद्दी
Sports

‘एजाज पटेल जैसे गेंदबाज हर लोकल क्लब में मिल जाएंगे’, मोहम्मद कैफ ने कीवी गेंदबाज को बताया रद्दी

Email :206

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर भारत को उसके घर में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि पूरी सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते दिखे। इसी बीच मुंबई टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एजाज पटेल को पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने क्लब गेंदबाज बताया है।

Tue, 05 Nov 2024 12:47 PM (IST)

Hero Image
एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट में किया दमदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड ने हाल ही में भारत को उसके घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया। सीरीज का आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जिसमें कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को हार सौंपी। इसके बाद जहां एजाज पटेल की हर जगह तारीफ हो रही है वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कीवी गेंदबाज की तुलना भारत के क्लब गेंदबाज से कर दी।

एजाज ने टेस्ट क्रिकेट में वो कारनामा किया है जो बहुत कम लोग कर पाए हैं और इसे लगभग असंभव सा माना जाता है। एजाज टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सिर्फ तीन गेंदबाजों ने ही विश्व क्रिकेट में अभी तक ऐसा किया है। एजाज से पहले जिम लेकर और अनिल कुंबले ये काम कर चुके हैं। एजाज ने ये काम भी भारत के खिलाफ साल 2021 में मुंबई में किया था।

क्लब में मिल जाएंगे ऐसे स्पिनर

कैफ ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज पर चर्चा कर रहे हैं। इसी दौरान वह एजाज पटेल की गेंदबाजी को लेकर बात करते हैं। उन्होंने कहा, “ग्लेन फिलिप्स, एजाज पटेल हैं, मैं झूठ नहीं बोल रहा, मैं जहां दिल्ली में प्रैक्टिस करता हूं आरपी एकेडमी में वहां आपको रोज ऐसे गेंदबाज मिल जाएंगे। एजाज पटेल जो बॉल डाल रहे हैं, उनका अगर पिच मैप देखोगे ना तो दो बॉल तो वो शॉर्ट डाल रहे हैं। दो फुलटॉस डाल रहे हैं। दो लैंग्थ गेंद डाल रहे हैं, वहां पर हम आउट हो रहे हैं।”

कैफ ने आगे कहा, “फिलिप्स जो पार्ट टाइम गेंदबाज हैं। उनका कंधा खुल गया। उन्होंने इतनी गेंदबाजी कभी नहीं की होगी। वह फुलटॉस डाल रहे हैं कीपर बाई दे रहा है। मतलब जीरो गेंदबाजी। पार्ट टाइमर्स से हम हार गए। चाहे एजाज पटेल ने 22 विकेट लिए हैं वानखेड़े में, लेकिन अगर आप बॉल टू बॉल देखोगे तो उनकी बॉल लैंड नहीं हो रही है सिर्फ दो गेंद वो ठीक डाल रहे हैं।”

बल्लेबाजों पर उठाए सवाल

कैफ ने साफ तौर पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के स्पिनर ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे थे लेकिन फिर भी भारतीय बल्लेबाज उन्हें खेल नहीं पाए। कैफ भारत की हार से काफी निराश दिखे। इस हार से सिर्फ कैफ ही नहीं बल्कि हर भारतीय निराश है क्योंकि भारत को उसके घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में किसी ने क्लीन स्वीप नहीं किया था।

img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts