टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला लंबे समय से उनसे रूठा हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तो उनका क्रीज पर टिकना ही मुश्किल हो गया है. बेंगलुरु के बाद पुणे और अब मुंबई टेस्ट की पहली पारी में भी रोहित शर्मा जल्दी निपट गए. रोहित शर्मा ने पहली पारी में 18 गेंदों में 18 रन बनाए. वो एक जीवनदान मिलने के बावजूद एक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. रोहित शर्मा को मैट हेनरी ने एक बेहतरीन गेंद पर लैथम के हाथों कैच आउट कराया. रोहित शर्मा की इस नाकामी के बाद अब उनपर चारों तरफ से हमला हो रहा है. पाकिस्तान के क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने तो उन्हें सड़क जैसी पिच का बल्लेबाज बता दिया.
रोहित शर्मा पर बड़ा हमला
रोहित शर्मा की नाकामी के बाद पाकिस्तान के खेल पत्रकार ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय कप्तान की पोल खुलती जा रही है. उनके मुताबिक रोहित शर्मा मुश्किल पिच पर नहीं खेल पाते और पाटा पिच पर ही वो रन बना पाते हैं. कई और लोगों ने रोहित शर्मा पर ऐसे ही हमले किए. वैसे रोहित शर्मा का पिछली 9 टेस्ट पारियों से बुरा हाल है. वो इस दौरान सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं और 6 बार तो वो दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. रोहित ने 13.55 की औसत से 122 रन ही बनाए हैं. साफ है रोहित शर्मा के आंकड़े खराब हैं और बुरे वक्त में आलोचक उनके खिलाफ बयानबाजियां करेंगे ही. सवाल ये है कि रोहित शर्मा आखिर वापसी कैसे करेंगे?
रोहित की हालत लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों से बदतर
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रोहित शर्मा की साल 2024 में लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों से भी बुरी हालत है. रोहित शर्मा इस साल टेस्ट में 11 बार 20 से कम स्कोर पर आउट हो चुके हैं. उनके बाद बुमराह, जडेजा और अश्विन का नंबर आता है जो 8 बार 20 से कम स्कोर पर आउट हुए हैं.