Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • मनोरंजन
  • रिलीज से पहले ही kriti sanon की ‘दो पत्ती’ पर बवाल, देखिए ट्रैलर
मनोरंजन

रिलीज से पहले ही kriti sanon की ‘दो पत्ती’ पर बवाल, देखिए ट्रैलर

Email :370

kriti Sanon: कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म दो पत्ती को लेकर लाइमालाइट में हैं. फिल्म के एक गाने पर पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने नाराजी जताते हुए भड़ास निकाली है.

Kriti Sanon: कृति सेनन की आगामी फिल्म ‘दो पत्ती’ के हालिया गाने ‘अखियां दे कोल’ को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. ये गाना एक पाकिस्तानी लोकगीत का क्लासिक वर्जन है. गाने को ओरिजिनली पाकिस्तान की दिग्गज गायिका रेशमा ने गाया है. इस गाने को नए वर्जन के रिलीज के बाद से ही लोगों के बीच नाराजगी देखने को मिल रही है. अब इसपर पाकिस्तानी एक्टर ने भी अपनी भड़ास निकाली है.

गाने पर आया पाकिस्तान से रिएक्शन

दो पत्ती के गाने ‘अखियां दे कोल’ का बज सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. गाने को उसके बोल से ज्यादा कृति सेनने के डांस स्टेप के लिए लाइमलाइट मिल रहा है. कुछ लोग गाने को ट्रोल कर रहे हैं. लोगों को गाने में एक्ट्रेस का सिग्नेचर स्टेप पसंद नहीं आ रहा है जिसके लिए उनकी जमकर आलोचना हो रही है. यूजर्स का कहना है कि कृति ने ऐश्वर्या राय के ‘क्रेजी किया रे’ डांस स्टेप्स को कॉपी किया है. इन सब के बीच गाने को कॉपी करने पर एक्टर अदनान सिद्दीकी का भी बयान सामने आ रहा है.

दो पत्ती का ट्रैलर

अखियां दे कोल पर भड़के पाक एक्टर

अदनान सिद्दीकी की गिनती पाकिस्तान के फेमस एक्टर्स में होती है. अदनान अपनी फिल्मों के साथ अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. कई बार उन्हें बॉलीवुड एक्टर्स पर राय देते भी सुना जाता है. अब उन्होंने कृति के गाने ‘अखियां दे कोल’ पर नाराजगी जाहिर की है. एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर गाने की फोटो शेयर करते हुए उसे घिनौना कहा है. उन्होंने लिखा, ‘नकल करना चापलूसी भरा हो सकता है, लेकिन तब नहीं जब इसका मतलब किसी दिग्गज द्वारा बनाए गए क्लासिक को तोड़ना हो. प्लीज रेशमा जी और उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत के प्रति कुछ सम्मान दिखाएं. उनके संगीत को उस सम्मान के साथ माना जाना चाहिए जो उसका हक है, न कि उसे सिर्फ एक और घिनौना नकल बना दिया जाए.

कब रिलीज हो रही कृति की दो पत्ती?

बात करें इस फिल्म की तो दो पत्ती में पहली बार काजोल को पुलिस के अवतार में देखा जाने वाला है. फिल्म में कृति डबल रोल में नजर आएंगी. फिल्म थिएटर्स के बजाय ओटीटी पर 25 अक्टूबर से रिलीज की जाने वाली है. फिल्म में काजोल, कृति सेनन के अलावा शहीर शेख लीड रोल में हैं

img

pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts