करवा चौथ आज शाम 7:40 पर होगा चंद्रोदय
- सुबह 10:47 से लग जाएगी चतुर्थी
- शाम 7:40 पर होगा चंद्रोदय प्रदोष काल में पूजन
20 अक्टूबर 2024, आगरा।
पति की लंबी उम्र स्वस्थ सफलता एवं अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिन कार्तिक कृष्ण चतुर्थी पर रविवार 20 अक्टूबर को करक चतुर्दशी यानी करवा चौथ का व्रत करेंगे।
पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम मां गौरी संग भालचंद्र गणेश जी की अर्चना कर चंद्रोदय पश्चात चंद्र दर्शन कर चंद्रमा को अर्क देंगी, तत्पश्चात व्रत संपन्न करेंगी।
चतुर्थी तिथि के चंद्रमा का उदय रविवार शाम 7:4 0 पर होगा।
वर्ती महिलाएं रविवार की भोर में सूर्योदय के पूर्व ही जल ग्रहण कर व्रत का संधान करेंगे | इसके बाद पूरे दिन निराहार निर्जला रहेगी | सायंकाल पुन स्नान आदि के पश्चात 16 सिंगर कर प्रदोष काल में यानी सूर्यास्त के पश्चात मां गौरी विघ्नहर्ता भालचंद्र गणेश सहित भगवान शिव परिवार की पूजा अर्चना करेगी | सौभाग्यवती वीरावती की कथा का श्रवण करेंगे और फिर शाम 7:40 पर चंद्रोदय पश्चात परंपरा अनुसार चलनी से चंद्र दर्शन कर पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत का पारण करेंगे |
करवा चौथ का दिन
व्रत संधान – रविवार की भोर सूर्योदय के पूर्व जल ग्रहण कर
चतुर्थी आरंभ – रविवार सुबह 10:45 पर
सूर्यास्त – 5:27 शाम को होगा
प्रदोष काल में पूजन – 5:27 शाम से 7:51 मिनट तक
चंद्र दर्शन – 7:40 पर
व्रत पारण – 7:40 के पश्चात