Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Sports
  • IND vs NZ: पंत शतक से चूके, हेनरी-रुर्के को मिले तीन-तीन विकेट
Sports

IND vs NZ: पंत शतक से चूके, हेनरी-रुर्के को मिले तीन-तीन विकेट

Email :117

IND vs NZ: सरफ़राज़ ने कूटे 150 रन

19 अक्टूबर 2024, bangulur.

भारत ने 106 रनों की बढ़त बनाकर कीवियों के सामने 107 रनों का लक्ष्य रखा है। पांचवां दिन टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है।

सरफराज और पंत के बीच हुई 170+ रन की साझेदारीशनिवार को सरफराज खान और ऋषभ पंत ने 231/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया और भारत का स्कोर 450 रनों के पार पहुंचाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए कुल 177 रनों की साझेदारी हुई।

बता दें कि, न्यूजीलैंड को चौथे दिन अपना पहला विकेट दूसरे सत्र में मिला। टिम साउदी ने एजाज पटेल के हाथों सरफराज को कैच कराया। वह 150 रनों की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद रुर्के ने पंत को अपना निशाना बनाया और वह नर्वस 90 का शिकार हो गए। वह अपने सातवें शतक से सिर्फ एक रन से चूके। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 105 गेंदों में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 99 रन बनाए।

दूसरी नई गेंद ने पलटा मैच का रुख

81वें ओवर में दूसरी नई गेंद के आने के बाद भारत का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और 62 रन पर सात विकेट गंवा दिए। इससे पहले टीम का रनरेट पांच का था जबकि 81-99 ओवर के बीच यह 3.18 का ही रह गया।

केएल ने 12, जडेजा ने पांच, अश्विन ने 15, कुलदीप ने छह* रन बनाए जबकि बुमराह और सिराज खाता खोले बिना आउट हुए। कीवियों के लिए हेनरी और रुर्के ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि एजाज को दो विकेट मिले। वहीं, साउदी और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट चटकाया। भारत ने 106 रनों की बढ़त बनाकर कीवियों के सामने 107 रनों का लक्ष्य रखा है। पांचवां दिन टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है।

सरफराज और कोहली के बीच हुई शानदार साझेदारीन्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए और 356 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। तीसरे दिन दूसरी पारी में भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की और कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान के अर्धशतकों से मुश्किल से उबरने की कोशिश की। कोहली और सरफराज खान के बीच शानदार साझेदारी चल रही थी जिसे ग्लेन फिलिप्स ने कोहली को आउट कर तोड़ा। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की।

तीसरे दिन बने थे 450+ रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच के तीसरे दिन कुल 453 रन बने और 10 विकेट भी गिरे थे। यह भारत में खेले गए किसी टेस्ट मैच में एक दिन में बना दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। भारत में टेस्ट मैच के किसी दिन सबसे ज्यादा रन भारत और श्रीलंका के बीच 2009 में खेले गए मैच में बने थे। उस टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुल 470 रन बने थे।

बारिश फिर ना बन जाए विलेन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बंगलुरू टेस्ट का पहला दिन भी बारिश की भेंट चढ़ा था और शुरुआती दिन मैच में टॉस भी नहीं हो सका था। इसके बाद दूसरे दिन मैच निर्धारित समय से 15 मिनट पहले शुरू हुआ था। ओवरकास्ट कंडीशंस में भारतीय बल्लेबाजी क्रम पहली पारी में पूरी तरह लड़खड़ा गया था और टीम महज 46 रन पर ऑलआट हो गई थी जो उसका घर में टेस्ट में न्यूनतम स्कोर था। वहीं, पहली पारी में न्यूजीलैंड ने अपना दम दिखाया था और 402 रन बनाकर 356 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। भारत ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन एक बार फिर बारिश के मौसम ने इस बात की चिंता बढ़ा दी है कि कहीं यह भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी ना कर दे।

img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts