स्पोर्ट्स डेस्क, Taj News | Updated: Thursday, 22 Jan 2026 03:20 AM IST
नागपुर (Nagpur): वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरी भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज का आगाज तूफानी अंदाज में किया है। नागपुर में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बल्लेबाजों के विस्फोटक प्रदर्शन और गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को 48 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अभिषेक शर्मा (84) और रिंकू सिंह (44*) की आतिशी पारियों की बदौलत भारत ने कीवियों के सामने 239 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी।

अभिषेक शर्मा का कोहराम: 8 छक्कों से तोड़ा कीवियों का मनोबल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। संजू सैमसन (10) और वापसी कर रहे ईशान किशन (8) जल्दी पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद ‘सिक्सर किंग’ अभिषेक शर्मा ने मैदान संभाला। अभिषेक ने 84 रनों की अपनी पारी में कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
- आंकड़े: 84 रन (8 छक्के, 5 चौके)।
- साझेदारी: कप्तान सूर्यकुमार यादव (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 99 रनों की पार्टनरशिप ने मैच का रुख बदल दिया। अभिषेक ने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए। कीवी स्पिनर ग्लेन फिलिप्स और ईश सोढ़ी भी उनके सामने बेबस नजर आए।
रिंकू सिंह का फिनिशिंग टच और हार्दिक का कैमियो
अभिषेक के आउट होने के बाद, ‘फिनिशर’ रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला। रिंकू ने लंबे समय बाद अपनी पुरानी लय हासिल की और सिर्फ 20 गेंदों में नाबाद 44 रन कूट डाले। आखिरी ओवर में उन्होंने डैरिल मिचेल को निशाना बनाया और 21 रन बटोरे। हार्दिक पांड्या ने भी 25 रनों का योगदान दिया, जिससे भारत का स्कोर 7 विकेट पर 238 रन तक पहुंचा। यह टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर है।
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत, फिलिप्स ने दिखाया दम
239 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही।
- पहला ओवर: अर्शदीप सिंह ने डेवोन कॉनवे (0) को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।
- दूसरा ओवर: हार्दिक पांड्या ने रचिन रविंद्र (1) को चलता किया।
- वरुण का वार: पावरप्ले के तुरंत बाद वरुण चक्रवर्ती ने टिम रॉबिन्सन (21) को आउट कर कीवियों की कमर तोड़ दी।
हालांकि, ग्लेन फिलिप्स (78 रन, 40 गेंद) और मार्क चैपमैन (39) ने चौथे विकेट के लिए 79 रन जोड़कर कुछ देर के लिए भारतीय खेमे में खलबली जरूर मचाई, लेकिन अक्षर पटेल ने फिलिप्स को आउट कर मैच भारत की झोली में डाल दिया।
दुबे हैट्रिक से चूके, गेंदबाजों का प्रदर्शन
आखिरी ओवर में शिवम दुबे ने लगातार दो गेंदों पर डैरिल मिचेल और क्रिस्टियन क्लार्क को आउट किया, लेकिन वे हैट्रिक लेने से चूक गए।
- गेंदबाजी कार्ड: वरुण चक्रवर्ती (2 विकेट), शिवम दुबे (2 विकेट), अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल (1-1 विकेट)। जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की।
IND vs NZ 1st T20: सूर्या का बड़ा ऐलान, ईशान किशन खेलेंगे नंबर-3 पर; 25 महीने बाद लौटे श्रेयस अय्यर को अभी करना होगा इंतजार
#INDvsNZ #TeamIndia #AbhishekSharma #RinkuSingh #CricketNews #T20Cricket #Nagpur #TajNews #BleedBlue
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in






[…] […]