Firozabad De-addiction awareness campaign Kohinoor Bangle Industry workers 2026

नगर विकास डेस्क, Taj News | Updated: Monday, 19 Jan 2026 09:15 PM IST

फिरोजाबाद: चूड़ियों के शहर फिरोजाबाद में मजदूरों को नशे के जाल से बाहर निकालने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। ‘जनहित सामाजिक सेवा संस्थान’ एवं ‘फ्लाइ इंडिया फाउंडेशन’ के संयुक्त तत्वावधान में कोहिनूर मार्ग स्थित कोहिनूर बैंगल इंडस्ट्री में ‘नशा मुक्ति जन जागरण अभियान’ चलाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों मजदूरों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें जीवन भर नशा न करने की सामूहिक शपथ दिलाई गई।

Firozabad workers taking oath for de-addiction awareness campaign at Kohinoor Bangle Industry factory
HIGHLIGHTS
  1. कोहिनूर बैंगल इंडस्ट्री में मजदूरों के लिए विशेष नशा मुक्ति जागरूकता शिविर आयोजित।
  2. मजदूरों ने ली नशा न करने की शपथ; संस्थाओं ने दी निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा।
  3. फ्लाई इंडिया फाउंडेशन द्वारा मजदूरों के लिए नशा मुक्ति केंद्र की सहायता का आश्वासन।
  4. सोनी त्रिपाठी और किरण कुमार के नेतृत्व में फिरोजाबाद में साल भर चलेंगे ऐसे अभियान।
Oth by workers in front of bangle factory Firozabad

मजदूरों की सेहत और भविष्य के लिए बड़ी पह

कार्यक्रम के दौरान संस्था की महासचिव सोनी त्रिपाठी ने कहा कि फिरोजाबाद के विकास में मजदूरों का सबसे बड़ा योगदान है, लेकिन नशा उनकी कार्यक्षमता और परिवार को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने घोषणा की कि इस वर्ष फिरोजाबाद के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में इसी तरह के कई अभियान चलाए जाएंगे ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।

मिलेगी निःशुल्क चिकित्सा और नशा मुक्ति केंद्र की मदद

फ्लाई इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष किरण कुमार ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल शपथ दिलाना ही पर्याप्त नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो मजदूर गंभीर रूप से नशे के आदी हैं, उन्हें नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच के लिए समय-समय पर ‘निःशुल्क चिकित्सा शिविर’ भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान कई मजदूरों ने आगे आकर स्वीकार किया कि वे स्वयं भी नशा छोड़ना चाहते हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन की कमी थी।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

इस जन जागरण अभियान में सोनी त्रिपाठी और किरन कुमार के साथ संजीव सिंह, नकीब अनवर, अतुल, मनोज, प्रदीप कुमार, बॉबी शाहबाज, इरशाद, इलियास सहित कई गणमान्य लोग और फैक्ट्री के श्रमिक उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

also 📖: http://Social Media Trends: ‘फ्यूचर के चक्कर में प्रेजेंट खराब’! आगरा का जाम सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड, रील बना

Agra Metro News: मौत को छूकर निकला लकड़ी का स्लीपर! खंदारी में मेट्रो पुल से गिरकर कार के शीशे में घुसा, बाल-बाल बचा चालक

#FirozabadNews #NashaMukti #DeAddiction #WorkerSafety #FlyIndiaFoundation #TajNews #SocialWork #BangleCity #HealthyIndia

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

One thought on “Firozabad News: फिरोजाबाद में नशा मुक्ति की गूंज: कोहिनूर बैंगल इंडस्ट्री में मजदूरों ने ली नशा न करने की शपथ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *