Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • राजनीति
  • खरगे, राहुल व ममता का आरोप रेल मंत्रालय में घोर कुप्रबन्धन
राजनीति

खरगे, राहुल व ममता का आरोप रेल मंत्रालय में घोर कुप्रबन्धन

Email :82

खरगे, राहुल व ममता का आरोप रेल मंत्रालय में घोर कुप्रबन्धन

ममता बेनर्जी ने केंद्र व रेल मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि रेलवे अनाथ हो गयी है।

18 जून 2024 नई दिल्ली।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसे में कई यात्रियों की मौत पर सोमवार को शोक जताया और रेल मंत्रालय के घोर को प्रबंधन का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार की आलोचना की। खरगे ने मांग करते हुए कहा कि पीड़ितों को तत्काल पूरे मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने केंद्र और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें यात्री सुविधाओं की परवाह नहीं है। उन्हें रेलवे अधिकारियों और रेलवे इंजीनियरों और रेलवे, तकनीकी कर्मचारियों और श्रमिकों की भी परवाह नहीं है। रेलवे अनाथ हो गई है।

खरगे ने आरोप लगाया कि रेल मंत्रालय के घोर कुप्रबंधन में लिप्त रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि यह।एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में रेखांकित करना उनकी पार्टी का कर्तव्य है कि कैसे मोदी सरकार ने रेल मंत्रालय को व्यवस्थित रूप से कैमरा संचालित स्व प्रचार के मंच में बदल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज की त्रासदी इस कटु वास्तविकता की एक और यादगार घटना है।

राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में वृद्धि मोदी सरकार के कुप्रबंध और लापरवाही का प्रत्यक्ष प्रमाण है जिसके कारण रोजाना यात्रियों की जानमाल की हानि हो रही है।


उन्होंने X पर एक पोस्ट में दावा किया कि यह हादसा वास्तविकता का एक और उदाहरण है। एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में हम इस घोर लापरवाही पर सवाल उठाना जारी रखेंगे और इन दुर्घटनाओं के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराएंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts