Shopping cart

Magazines cover a wide array subjects, including but not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

TnewsTnews
  • Home
  • Uttar Pradesh
  • एटा में बेकसूर को रखा हवालात में भूखा प्यासा, हो गयी मौत
Uttar Pradesh

एटा में बेकसूर को रखा हवालात में भूखा प्यासा, हो गयी मौत

Email :66

एटा में बेकसूर को रखा हवालात में भूखा प्यासा, हो गयी मौत

निधौली कलां थाना क्षेत्र में गांव  दलशाहपुर का मामला।

दो लोगों की लड़ाई में उठा लाई थी पुलिस।



18 जून  2024, एटा।


थाना पुलिस रविवार रात गांवदल दलशाहपुर से दो लोगों के झगड़े में उन दो लोगों के अलावा एक तीसरे बेकसूर व्यक्ति को भी पकड़ गई।रात भर भूखा प्यासा रखा।सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।इसमें प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए थाना प्रभारी और मुंशी को निलंबित किया गया है।


गांव दल शाहपुर निवासी देवेंद्र ने बताया कि वह गांव में ही पंचर जोड़ने की दुकान करता है। साथ ही बैंड भी बजाता है। दुकान पर गांव के राकेश भी काम करते थे। बैंड मालिक हुसैनअली पर मजदूरी के करीब ₹5 हज़ार उधार थे। रविवार रात करीब 9:00 बजे मैंने उससे रुपया मांगे तो उसने मुझे पीट दिया। नाक में घुसा लगने से वे गिर पड़ा। किसी ने मेरे मोबाइल से पुलिस को फ़ोन किया। रात करीब 9:30 पर पीआरवी पहुंची। पुलिस वहाँ से हुसैन, देवेंद्र और राकेश को भी उठाकर थाने ले आयी।

रात में हम लोगो को हवालात में रोका गया, कुछ भी खाने पीने को नहीं दिया गया।सुबह करीब 9:00 बजे बिजली चली गई और राकेश की हालत बिगड़ गई। वह चक्कर खाकर गिर गए और उनकी मौत हो गई।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया की रविवार रात इन लोगों का कोई परिजन नहीं आया, जिसके चलते उन्हें रात में रोका गया था। लेकिन खाना आदि न देना बड़ी लापरवाही है। गर्मी का मौसम है। संभवत खाना न मिलने की वजह से राकेश की तबियत खराब हुई हो। लापरवाही में थाना प्रभारी जेपी अशोक और मुंशी मोहित को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही जांच कराई जा रही है। अन्य जो भी जानकारी सामने आएगी उसके अनुसार हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

निधौली सीएचसी पर मृत अवस्था में पहुंचा, जबरन कराया गया रेफर
निधौलीकलां थाना में भूखे प्यासे रखे गए व्यक्ति की मौत संभवत थाने में ही हो गयी थी। इसके बाद भी पुलिस लीपापोती करती रही। उससे जब निधौली  कला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया तो वह मृत हालत में था। परिजन के अनुसार इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने उसे जबरन रेफर करा दिया।

img

Whatsapp or Call : +91-7579990777, Email Id : pawansingh@tajnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts