आगरा ताजमहल और किले में गर्मी से आधा दर्जन पर्यटक हुए बेहोश
स्मारकों का दीदार करने के लिए आने वाले पर्यटक भीषण गर्मी से बेहाल है
16 जून 2024 आगरा |
स्मारकों का दीदार करने के लिए आने वाले पर्यटक भीषण गर्मी से बेहाल है |
बुलंदशहर से ताजमहल का दीदार करने आई प्रिंस चौहान की गर्मी के कारण तबीयत खराब हो गई और वह चक्कर खाकर गिर गई | एएसआई कर्मचारियों द्वारा उसे व्हीलचेयर पर बिठाया गया, प्राथमिक चिकित्सा दी गई |
वहीं दिल्ली के सुशील की भी गर्मी के कारण तबीयत खराब होने पर उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा दी गई। पूर्वी गेट के बाहर निकलते ही भोपाल की सुषमा की तबीयत खराब हो गई, उन्होंने डिस्पेंसरी पहुंचकर प्राथमिक चिकित्सा ली।
आगरा किला में किरण वर्मा विश्वेंद्र सिंह और मुन्ना लाल की तबीयत खराब हो गई, इनको किले में स्थित डिस्पेंसरी ले जाया गया।
किला के वरिष्ठ संरक्षण सहायक कलंदर ने बताया कि इन सभी लोगों की डिस्पेंसरी में प्राथमिकता प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद भेज दिया। पूर्वी और पश्चिमी गेट स्थित डिस्पेंसरी पर लगभग एक दर्जन पर्यटकों ने अपना चेकअप कराया।