टी 20 वर्ल्ड कप : अमेरिका को हराने में भारत के पसीने छूटे
10 गेंद रहते सात विकेट से जीतकर टीम इंडिया सुपर आठ में।
अर्शदीप ने चटकाए चार विकेट, सूर्या ने खेली अर्धशतकीय पारी।
13 जून 2024, न्यूयॉर्क
भारतीय मूल के खिलाड़ियों से ही बनी नई नवेली अमेरिकी टीम को हराने में नंबर एक टीम को पसीने छूट गए। नासाउ काउंटीज मैदान की पिच पर भारतीय टीम ने 111 रन बनाने के लिए 18 ओवर गंवा दिए। अंत मेँ उसने यह लक्ष्य तीन बल्लेबाजों के विकेट खोकर हासिल किया। सात विकेट की जीत के साथ भारतीय टीम A ग्रुप में सुपर आठ में पहुंचने में सफल रही।
खाता नहीं खोल पाए कोहली
110 रन का पीछा करते हुए भारत ने पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर खाता खोले बिना कोहली का विकेट गंवा दिया। कोहली को भारत की ओर से अंडर 19 विश्व कप खेल चूके सौरभ ने गौस के हाथों कैच कराया। अपने दूसरे ओवर में सौरभ ने कप्तान रोहित तीन को भी पवेलियन भेज दिया। अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं पंत 18 की गिल्लियां अली ने उखाड़ी।इससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 44 हो गया और वह पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई।
सूर्य दुबे की साझेदारी
पर इसके बाद पिछले दो मैचों में रन बनाने के लिए जूझ रहे सूर्यकुमार 50 और शिवम दुबे 31 टीम को जीत दिलाकर लौटे। मुंबई के दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए अटूट 67 रन की साझेदारी की। सूर्य ने अर्द्ध शतकीय पारी के लिये 49 गेंदें खेली और दो छक्के व इतने ही चौके लगाए। अमेरिका ने जहाँ छह छक्के लगाये वहीं भारतीय बल्लेबाज चार छक्के ही जड़ पाए।
बुमराह विकेट को तरसे
इससे पूर्व पहले ओवर में तीन रन पर दो विकेट लेने के बावजूद भारतीय गेंदबाज अमेरिका को आउट नहीं कर पाए।अर्शदीप 9/4 के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और हार्दिक 14 रन दो की उम्दा गेंदबाजी के बावजूद अमेरिकी टीम आठ विकेट पर 110 रन बनाने में सफल रही। अर्शदीप का ये प्रदर्शन विश्व में किसी भी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
अर्शदीप ने दिए झटके
रोहित के पहले गेंदबाजी के निर्णय को अर्शदीप ने पहली ही गेंद पर जहांगीर को पवेलियन भेजकर सही साबित किया। इसी ओवर में उन्होंने गोस को भी चलता कर अमेरिका को दोहरा झटका दिया। अमेरिका के लिए नीतीश ने 27 और स्टीव ने 24 रन बनाए।
अमेरिका पर पेनल्टी
अमेरिकी टीम स्टॉप क्लार्क नियम का शिकार होने वाली पहली टीम बनी। इसके लिए उसे पांच रन की पेनाल्टी लगाई गई। ऐसा पारी के भारत की पारी में 16 वें ओवर में हुआ जब तीन विकेट पर 76 रन बनाए थे। इससे पहले उसे दो बार 60 सेकंड के भीतर ओवर शुरू करने के लिए चेतावनी दी जा चुकी थी।