अपनी आखिरी सालगिरह पर नरगिस ने पहनी थी अपनी शादी की साड़ी, बोली लगता है यह मेरी…
11 जून 204, आगरा।
मदर इंडिया फ़िल्म में नरगिस ने।राधा का रोल निभाया था।वही सुनील दत्त राधा के बेटे बिरजू बने थे। इसी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान नरगिस को सुनील दत्त से मोहब्बत हुई थी।
फातिमा राशिद के रूप में जन्मी नरगिस को।भारतीय सिनेमा की प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है।सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्मश्री पाने वाली वह पहली भारतीय अभिनेत्री थी।
अपने वक्त में नरगिस हर किसी की ड्रीमगर्ल हुआ करती थीं। सुनील दत्त खुशकिस्मत थे जो उनके सपनों की रानी हकीकत में मिली।
मदर इंडिया फ़िल्म में नरगिस ने राधा का रोल निभाया था, वहीं सुनील दत्त राधा के बेटे बिरजू बने थे। इसी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान नरगिस को सुनील दत्त सेमोहब्बत हुई थी।
हुआ यूं था कि एक सीन के दौरान।सेट पर आग लग गई थी और नरगिस उसमें फंस गयी। वो एक हीरो की तरह आग में कूदे और नरगिस की जान बचाई। नरगिस रोज़ अस्पताल जाकर उनकी देखभाल करती। आग वाले हादसे के बाद नरगिस का नजरिया सुनील दत्त की ओर से बिल्कुल बदल गया था। इस बीच सुनील दत्त की बहन बीमार पड़ गयी। वे मुंबई के किसी डॉक्टर।को नहीं जानते थे। बिना सुनील दत्त को बताएं नरगिस उनकी बहन को लेकर अस्पताल चली गयी और इलाज करवाया।सुनील दत्त पहले से ही नरगिस को चाहते थे लेकिन घटना के बाद उन्होंने तय कर लिया कि जिंदगी बितानी है तो उन्हीं के साथ।
सुनील दत्त और नरगिस से जुड़ा एक किस्सा यह भी है कि जब भी सुनील दत्त बाहर जाते थे तो नरगिस के लिये साड़ियां जरूर लाते थे पर नरगिस ने एक भी सुनील दत्त की दी हुई साड़ी नहीं पहनी क्योंकि सुनील दत्त लायी हुई सानिया उन्हें जचती नहीं थी।
नरगिस को कैंसर की बिमारी थी, उनकी पूरी बॉडी में दर्द होता था।डॉक्टर्स ने इसलिए सुनील दत्त को सलाह भी दी थी कि वह नरगिस के लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा दें, लेकिन सुनील दत्त ऐसा करने से मना कर दिया। वे आखिरी पल तक उनके साथ रहे।जब नरगिस कैंसर के इलाज के बाद वापस भारत आयी तो वह अपने करीबियों से मिलने के लिए उत्सुक थे, लेकिन उनके परिवार ने उनको ऐसा करने से मना कर दिया था। ताकि ऐक्टर्स को कोई इन्फेक्शन ना हो जाए।
एक इंटरव्यू में।सुनील दत्त और नरगिस दत्त के बेटे संजय दत्त ने अपने माता पिता की 23 वीं सालगिरह को याद किया।जो दुर्भाग्य से आखरी थी।उस दिन नरगिस ने अपनी शादी की साड़ी पहनी थी।नरगिस ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत में फ़िल्म तमन्ना से की तीन दशक लंबे करियर में नरगिस के अंदाज, आग, बरस चोरी, चोरी, मदर इंडिया और कई अन्य सफल फिल्मों में अभिनयकिया।