पाकिस्तान की 24वे प्रधानमंत्री बने शाहबाज शरीफ दूसरी बार संभाली यह जिम्मेदारी
पाकिस्तान मैं 8 फरवरी को आम चुनाव के लिए वोट डाले गए थे और नतीजा 10 फरवरी को आए थे बीते कई हफ्तों से वहां नई सरकार की गठन की कवायत जारी थी
4 मार्च 2024, नई दिल्ली।
पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजे आने के लगभग 20 दिन बाद पीएमएलएन नेता शाहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
शाहबाज शरीफ को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पाकिस्तान के 24 में प्रधानमंत्री की शपथ दिलवाई। यह दूसरा मौका है जब उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है।
शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और सिंध पंजाब और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर भी उपस्थित थे।
बता दें कि प्रधानमंत्री पद को लेकर हुएचुनाव में 201 वोट हासिल किए।