SN MEDICAL COLLEGE : उ० प्र० राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन
22 फरवरी 2024, आगरा।
माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अंतर्गत संचालित स्टेट रिफरेन्स लेबोरेटरी (उ० प्र० राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ) द्वारा प्रधानाचार्य डॉ० प्रशांत गुप्ता की अध्यक्षता में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें 05 जनपदों ( आगरा, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, व हाथरस ) के जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित 25 *केन्द्रो के सभी आई० सी० टी० सी० व पी० पी० टी० सी० टी० पर कार्यरत लैब तकनीशियन ने प्रतिभाग किया ।
इस वर्कशॉप में प्रभारी अधिकारी डॉ० आरती अग्रवाल द्वारा सभी केंद्रों को *NABL मान्यता के ऑडिट रेटिंग के बारे में जागरूक किया गया जिससे केंद्र पर एचआईवी जांच की गुणवत्ता बनी रहे व रिपोर्ट मान्य रहे।
विभागाध्यक्ष डॉ० अंकुर गोयल द्वारा NACO द्वारा SOCH ( Strengthening Overall Care for HIV beneficiaries) पोर्टल में जांच रिकॉर्ड के साथ Inventory Stock Management Entry की ट्रेनिंग भी दी गई।
Dr. Vikas dwara NACO Prayogshala में सभी केंद्रों को अपना असेसमेंट कैसे किया जाए इसकी जानकारी दी गई।
अंत में एचआईवी लैब के बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण का प्रस्तुतिकरण किया गया।
कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य डॉक्टर टीपी सिंह ने अपने विचार साझा किया ।
कार्यक्रम के संचालन में डॉ० प्रज्ञा शाक्य, डॉ० पारुल गर्ग, डॉ० प्रीति ,अंकिता सोनी, बंटी सिंह चाहर, प्रकाश गौतम, देवेश, रविंद्र आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
कार्यक्रम में डॉ प्रीति भारद्वाज डॉ चंद्र प्रकाश आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे ।