नशा वर्दी का : रायता नहीं मिलने पर दरोगाओं ने किया हंगामा, लोगों को पीटा
ग्वालियर हाईवे स्थित ढाबे पर वारदात वीडियो वायरल होने पर दोनों लाइन हाजिर
20 फरवरी २०२४, आगरा |
मलपुरा में ग्वालियर हाईवे स्थित न्यू प्रिंस ढाबे पर रविवार की रात खाने में रायता नहीं मिलने पर पुलिसकर्मी आपा खो बैठे| चौकी प्रभारी ने अपने साथी दरोगा के साथ कर्मचारियों और ग्राहकों से अभद्रता की, बाहर खड़े बस चालक को पीटा और अन्य लोगों को पीटा, ग्राहक फटकार कर भगा दिए|
हंगामा बढ़ने पर ढाबा मालिक ने थाना प्रभारी को जानकारी दी लेकिन उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई सोमवार को वीडियो वायरल होने पर चौकी प्रभारी का अमन सिंह गंगवार व दरोगा नीतू सिंह को लाइन हाजिर किया गया|
ढाबा मालिक मनमोहन गोयल ने बताया कि रविवार की रात करीब 11:00 बजे चौकी इंचार्ज का अमन सिंह एस आई नीतू सिंह निजी गाड़ी से चार-पांच लोगों के साथ खाना खाने आए थे| खाने का आर्डर दिया, रात को रायता खत्म हो गया| वेटर ने रायता नहीं दिया|
रायता नहीं पर पुलिसकर्मी बिगड़ गए अभद्रता शुरू कर दी| पैसे काउंटर पर फेंक दिए| ढाबा बंद करने की धमकी दी| ढाबे के बाहर खड़ी बसों और गाड़ियों की चालकों से अभद्रता की, उन्हें पीटा| ढाबा मालिक ने बताया की चौकी प्रभारी ने अपनी सरकारी गाड़ी को ढाबे पर बुलाकर बस चालक को जबरन पकड़ना चाहा, ग्राहकों में अपरा तफरी मच गई वे ढाबे से भागे}
उन्होंने SO मालपुरा ईश्वर सिंह से कॉल करके घटना की जानकारी दी उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया| पुलिसकर्मी हंगामा करके वहां से चले गए| देर रात चौकी इंचार्ज सरकारी गाड़ी से वापस लौट कर गए उस समय भी कुछ ग्राहक मौजूद थे उन्हें भगा दिया| इस दौरान हंगामा करने का वीडियो भी वायरल हो गया| इस संबंध में DCP पश्चिम सनम कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर दोनों दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया गया है, प्रकरण की जांच ACP एत्मादपुर को सौंप गई है|
पहले भी किया था हंगामा
ढाबा मालिक ने बताया कि नीटू सिंह ने कुछ माह पूर्व भी ढाबे पर रात में हंगामा किया था उनकी शिकायत पर थाने से गाड़ी आई थी दरोगा को ले गई थी उन्हें लगता है कि दरोगा तभी से उनसे रंजिश मन बैठा था| बवाल के लिए मौके की तलाश कर रहा था|
एस ओ एस ने क्यों नहीं लिया संज्ञान
पुलिस आयुक्त कहते हैं कि कोई शिकायत हो तो थाने पर करें| ढाबे पर पुलिसकर्मी हंगामा कर रहे थे ढाबा मालिक ने SO मालपुरा को फोन किया| सवाल उठता है कि उन्होंने क्या कार्रवाई की? इस घटना की जानकारी अधिकारियों को क्यों नहीं दी गई? लोगों को कहना है कि केवल लाइन हाजिर करना कोई सजा नहीं, पुलिस निरंकुश हो गई है|
खाकी पर पहले भी लग चुके हैं दाग
पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही यह कोई पहला मामला नहीं है हाल ही में न्यू आगरा क्षेत्र में पीआरबी के पुलिसकर्मियों की वसूली का मामला सामने आया था वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गई थी पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया था दिसंबर 2023 में ट्रांस शिमला थाना में तैनात महिला दरोगा ने टिकट के रुपए मांगने पर आई बस की परिचालक से मारपीट की थी यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने एक छात्रा के साथ शादी का वादा कर दुष्कर्म किया था पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया इसी तरह सदर में सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ उसे पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया गया|