फिरोजाबाद डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Sunday, 11 Jan 2026 09:10 AM IST
फिरोजाबाद जिले के जसराना तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) आगरा की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शनिवार को एक लेखपाल रविंद्र कुमार को किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शातिर लेखपाल ने रिश्वत की रकम लेने के लिए सरकारी दफ्तर के बजाय छुट्टी के दिन एक निजी गेस्ट हाउस को अपना ठिकाना बनाया था, लेकिन विजिलेंस के बिछाए जाल में वह बुरी तरह फंस गया।

कुराबंदी के नाम पर किसान का शोषण
पूरा मामला जसराना तहसील के गांव राजपुर का है, जहाँ के निवासी किसान सूबेदार की कुराबंदी (जमीन के बंटवारे की प्रक्रिया) का मामला एसडीएम न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर लेखपाल रविंद्र कुमार को कुरा तैयार कर दाखिल करना था। आरोप है कि इस कानूनी कार्य को करने के बदले लेखपाल ने किसान से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित किसान रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने आगरा स्थित सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) कार्यालय में शिकायत दर्ज करा दी।
छुट्टी के दिन गेस्ट हाउस में बिछाया जाल
विजिलेंस टीम की गोपनीय जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद शनिवार को लेखपाल को पकड़ने की योजना बनाई गई। शनिवार को सरकारी अवकाश होने के कारण लेखपाल ने किसान सूबेदार को रिश्वत की पहली किस्त (10 हजार रुपये) देने के लिए कस्बे के बांके बिहारी गार्डन गेस्ट हाउस में बुलाया। जैसे ही किसान ने लेखपाल को रुपये थमाए, सादे कपड़ों में तैनात विजिलेंस टीम ने उसे दबोच लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टीम लेखपाल को गाड़ी में बैठाकर सीधे आगरा के लिए रवाना हो गई।
गेस्ट हाउस बना था ‘रिश्वत का अड्डा’
स्थानीय दुकानदारों और सूत्रों की मानें तो लेखपाल रविंद्र कुमार का भ्रष्टाचार करने का तरीका काफी अलग था। वह अक्सर सरकारी दफ्तर के बाहर गेस्ट हाउस या निजी स्थानों पर ही लोगों को मिलने के लिए बुलाता था। शनिवार की कार्रवाई के दौरान भी लेखपाल बेखौफ होकर गेस्ट हाउस में बैठा था, लेकिन विजिलेंस की अचानक छापेमारी से उसे संभलने का मौका भी नहीं मिला। इस गिरफ्तारी के बाद जिले के राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों में भी खलबली मची हुई है।
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in
#Firozabad #VigilanceAgra #CorruptionFreeUP #BreakingNews #LekhpalArrested #BribeCase #TajNews #UPNews





