
Sunday, 28 December 2025, 01:10 AM. Mumbai/New Delhi
Battle of Galwan Teaser (बैटल ऑफ गलवान टीजर) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान ने अपने जन्मदिन (27 दिसंबर) के मौके पर फैंस को एक ऐसा तोहफा दिया है, जिसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी। फिल्म के टीजर में सलमान खान अब तक के अपने सबसे खूंखार और देशभक्त अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर रोंगटे खड़े होना तय है।

Battle of Galwan Teaser: फौज की वर्दी में सलमान का रौद्र रूप
टीजर में सलमान खान भारतीय सेना की वर्दी में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर आक्रोश और आंखों में देशप्रेम की ज्वाला साफ देखी जा सकती है। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प पर आधारित बताई जा रही है। Battle of Galwan Teaser में दिखाए गए एक्शन सीन्स और डायलॉग्स ने साबित कर दिया है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाएगी।
फैंस बोले- यह बेस्ट बर्थडे गिफ्ट है
जैसे ही टीजर आउट हुआ, फैंस ने सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांध दिए। किसी ने लिखा, “भाईजान ने शेर की तरह दहाड़ा है,” तो किसी ने कहा, “सलमान भाई की तरफ से यह अब तक का सबसे बेहतरीन बर्थडे गिफ्ट है।” यह फिल्म न केवल सलमान के करियर की, बल्कि भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी देशभक्ति फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फैंस को अब फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन फिलहाल हर जुबां पर बस Battle of Galwan Teaser की ही चर्चा है।
आज का बॉलीवुड अपडेट — अक्षय खन्ना, करिश्मा-करीना और ‘धुरंधर’ की सफलता
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें:7579990777
👉TajNews WhatsApp Channel
👉Join WhatsApp Group
🐦Follow on X
🌐tajnews.in
#SalmanKhan #BattleOfGalwan #TeaserOut #BollywoodNews #SalmanBhai #GalwanValley #TajNews #IndianArmy











