Mon, 01 Dec 2025 08:41 AM IST, Mumbai, Maharashtra.
राजकुमार राव हाल ही में पिता बने हैं और इस खुशी को उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार के साथ बल्कि मीडिया के साथ भी साझा किया। एक इवेंट में पहुंचकर एक्टर ने पैपराजी को मिठाइयां बांटीं और उनके साथ खुशी-खुशी तस्वीरें भी खिंचवाईं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
15 नवंबर को बेटी के जन्म की खुशखबरी साझा की थी
15 नवंबर को राजकुमार राव और पत्नी पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया था कि वे एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं।
राजकुमार राव ने लिखा—
“आज हम बहुत खुश हैं। भगवान ने हमारे यहां एक बेटी को जन्म दिया है।”
खास बात यह रही कि उनकी बेटी का जन्म उनकी शादी की चौथी सालगिरह के दिन हुआ।
पैपराजी को दीं मिठाइयां, बोले – “अगर कम पड़ जाएंगी, तो और मंगा दूंगा”
हाल ही में हुए एक इवेंट में राजकुमार राव ने सभी पैपराजी को मिठाई के बॉक्स गिफ्ट किए।
इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा—
“अगर कम पड़ जाएंगी, तो और भेज दूंगा।”
इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद मीडिया फोटोग्राफर्स और फैंस के साथ खूब फोटो क्लिक करवाए।
उनका यह सरल, विनम्र और खुशमिजाज अंदाज़ फैंस के दिल जीत रहा है।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, यूजर्स ने दिल खोलकर रिएक्शन दिए।
कमेंट्स में फैंस ने राजकुमार को पिता बनने की बधाई दी और हार्ट इमोजी की बौछार कर दी।
लोगों ने लिखा—
“राजकुमार राव बॉलिवुड के सबसे ग्राउंडेड एक्टर्स में से एक हैं।”
करियर फ्रंट – इस साल दो फिल्मों में दिखे राजकुमार
व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ राजकुमार राव का प्रोफेशनल ग्राफ भी लगातार मजबूत बना हुआ है।
इस साल वह दो फिल्मों—‘मालिक’ और ‘टोस्टर’ में दिखे।
‘मालिक’ में उन्होंने एक्शन जॉनर में दमदार परफॉर्मेंस दी, जबकि दूसरी तरफ वह एक फैमिली-ड्रामा स्टाइल फिल्म में भी नजर आए।
फिलहाल वह अपनी नवजात बेटी के साथ समय बिता रहे हैं।
✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह | ताज न्यूज़ – आईना सच का | www.tajnews.in
📧 Email: pawansingh@tajnews.in
#RajkummarRao #BabyGirl #BollywoodNews #ViralVideo #Patralekhaa #CelebrityUpdates
यामी गौतम ने मनाया अपना 37वां जन्मदिन, केक काटते हुए साझा किया खास वीडियो 🎂✨






[…] […]