SN मेडिकल कॉलेज क्षय रोगियों की सेवा में हमेशा तत्पर : प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता

0

 SN मेडिकल कॉलेज क्षय रोगियों की सेवा में हमेशा तत्पर : प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता


23 दिसम्बर 2023, आगरा। 
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अतंर्गत टी बी नोटिफिकेशन में वर्ष, 2022 से नवम्बर, 2023 तक सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज, जनपद-आगरा द्वारा 5748 क्षय रोगियों को नोटिफाई किये जाने का सराहनीय कार्य किया ।


उक्त सराहनीय कार्य हेतु सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज, आगरा को प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा की राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रशंसा की गई।


एस. एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का क्षय एवं वृक्ष रोग विभाग , क्षय रोगियों की सेवा में हमेशा तत्पर रहता है। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अनुरूप टी बी के मरीजों को विभाग में निशुल्क जांच एवं उपचार प्रदान किया जा रहा है।


उत्तर प्रदेश स्टेट फोर्स की मीटिंग दिनांक 21.12.2023 को एसजीपीजीआई लखनऊ में आयोजित हुई जिसमें 67 मेडिकल कॉलेज की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में 2025 तक टी बी की प्रीवैलेंस को 44 प्रति लाख प्रतिवर्ष, मृत्यु दर को 25 प्रति लाख प्रतिवर्ष से कम करके तीन प्रति लाख प्रतिवर्ष करने का टारगेट रखा गया है। मरीज के परिवार पर बीमारी का आर्थिक भार शून्य करने का भी टारगेट रखा गया है ।


नॉर्थ जोनल टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉक्टर सूर्यकांत के. जी. एम. सी. के रेस्पिरेट्री मेडिसिन के विभागअध्यक्ष, नेशनल WHO कंसलटेंट डॉ संजय सूर्यवंशी द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी 67 मेडिकल कॉलेज की प्रगति तथा सहभागिता की समीक्षा की गई।

उत्तर प्रदेश स्टेट टास्क फोर्स के अध्यक्ष एवं एस. एन. मेडिकल कॉलेज के क्षय एवं वक्ष रोग विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर गजेंद्र विक्रम सिंह द्वारा प्रेजेंटेशन किया गया।

इस मीटिंग में सभी उत्तर प्रदेश के 67 कॉलेज के प्रतिनिधियों एवं उन मेडिकल कॉलेज से संबंधित जिला क्षय रोग अधिकारियों द्वारा प्रतिभा किया गया।


 

Email:-pawansingh@tajnews.in
WhatsApp +91  7579990777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *