स्व0 सत्यनारायण गोयल की 12 वीं पुण्यतिथि : विशाल कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ आयोजन

0

स्व0 सत्यनारायण गोयल की 12 वीं पुण्यतिथि : विशाल कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ आयोजन

 

वरिष्ठ और नवोदित कवियों ने काव्य पाठ किया 

शहर के सभ्रांत लोग उपस्थित थे

अंतराष्ट्रीय कवि रमेश मुस्कान ने भी किया काव्य पाठ

 

1 नवम्बर 2023, आगरा। 

एक समय था जब सेंट जोन्स चौराहा कलाकुंज चौराहे के रूप में भी प्रसिद हुआ करता था। कलाकुंज फोटो खिचवाने व फोटोग्राफी के क्षेत्र में नवीनतम प्रयोग के लिए जाना जाता था। हालाँकि उनकी पीढ़ी ने भी अपनी मेहनत के दम पर एम् जी संजय प्लेस तिराहे को स्पीड कलर के रूप में प्रचलन में ला दिया है ।

स्व0 सत्यनारायण गोयल छविरत्न ( कलाकुंज ) की 12 वीं पुण्यतिथि पर विद्यारानी सभागार, बाबूलाल गोयल सरस्वती विद्या मंदिर, तहसील मार्ग पंचकुइयां ,आगरा एक विशाल कवि गोष्ठी का आयोजन नगर की प्राचीन साहित्यिक संस्था आलोक सभा और राष्ट्रीय कवि संगम ब्रज प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।


गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्री कृष्णा सीरियल के संवाद लेखक ,फिल्म गीतकार ,कवि  रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी, मुख्य अतिथि डॉ राजेन्द्र मिलन, विशिष्ट अतिथि भावना मेहरा थी।


इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ और नवोदित कवियों ने काव्य पाठ किया ।


सुरेन्द्र वंसल, सुशील सरित, हरीश अग्रवाल ढपोरशंख, प्रकाश गुप्ता वेबाक, शीलेन्द्र कुमार वशिष्ठ, अंशु छोंकर अवनी , विनय वंसल, पदम् गौतम, मोहित सक्सेना, हीरेन्द्र नरवार, रमेश मुस्कान, असीम आनन्द, राजबहादुर सिंह राज, गयाप्रसाद मौर्य रजत आदि की उपस्थिति रही

शानदार व्यवस्था की जिम्मेदारी संजय गोयल ने संभाली,


इस अवसर पर शहर के सभ्रांत लोग उपस्थित थे।


कवि गोष्ठी का शानदार सन्चालन राकेश शर्मा निर्मल ने किया।

अंत में धन्यवाद विजय गोयल ने दिया

 

 

कार्यक्रम की झलकियां 

 

 

 

pawansingh@tajnews.in

What’s App  7579990777

Email:-pawansingh@tajnews.in
WhatsApp +91  7579990777

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *