
Published: Friday, 02 January 2026, 04:30 PM IST | New Delhi
Zomato-Blinkit ने रचा इतिहास (Zomato-Blinkit Creates History) जब पूरी दुनिया नए साल 2026 के जश्न में डूबी थी। गिग वर्कर्स यूनियनों द्वारा बुलाई गई हड़ताल के बावजूद, जोमैटो और ब्लिंकइट ने 31 दिसंबर की रात डिलीवरी के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। कंपनी के सीईओ दीपेंद्र गोयल (Deepinder Goyal) ने बताया कि उनके प्लेटफॉर्म्स ने एक ही दिन में 75 लाख से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर किए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

एक दिन में 75 लाख ऑर्डर, 63 लाख खुश ग्राहक
आंकड़े चौंकाने वाले हैं। दीपेंद्र गोयल के मुताबिक, करीब 45 लाख डिलीवरी पार्टनर्स ने मिलकर एक ही दिन में 75 लाख ऑर्डर पूरे किए। ये ऑर्डर देशभर के 63 लाख से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाए गए। खास बात यह है कि इस बार कंपनी ने डिलीवरी पार्टनर्स के लिए कोई ‘स्पेशल इंसेंटिव’ (अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि) नहीं चलाया था, फिर भी सिस्टम ने मजबूती से काम किया और Zomato-Blinkit ने रचा इतिहास।
प्रशासन की मदद से नाकाम हुई हड़ताल
हड़ताल का असर क्यों नहीं हुआ? इस पर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर बताया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सहयोग से काम सुचारू रूप से चला। कुछ जगहों पर उपद्रवियों ने डिलीवरी रोकने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने स्थिति संभाल ली। जोमैटो ने उन पार्टनर्स का विशेष धन्यवाद किया जिन्होंने धमकियों के बावजूद काम जारी रखा।
गिग इकॉनमी पर उठे सवालों का करारा जवाब
गिग वर्कर्स (Gig Workers) के शोषण के आरोपों पर जवाब देते हुए दीपेंद्र गोयल ने कहा कि अगर यह सिस्टम अन्यायपूर्ण होता, तो 45 लाख लोग इससे नहीं जुड़ते। उन्होंने कहा कि गिग इकॉनमी भारत में संगठित रोजगार का बड़ा जरिया बन चुकी है। इससे मिलने वाली स्थिर आमदनी से डिलीवरी पार्टनर्स के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है। इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के साथ ही Zomato-Blinkit ने रचा इतिहास और आलोचकों को आंकड़ों से जवाब दिया।
also 📖: देशभर में 5 जनवरी से मनरेगा बचाओ अभियान शुरू करेगी कांग्रेस, CWC बैठक के बाद खरगे का ऐलान
पत्नी की आत्महत्या के आरोपी पति ने की खुदकुशी: नागपुर के होटल में मिला शव, मां ने भी की जान देने की कोशिश
#Zomato #Blinkit #NewYear2026 #DeepinderGoyal #RecordOrders #TajNews #GigEconomy #BusinessNews #India
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in











