
Sunday, 04 January 2026, 10:31:00 AM. Unnao, Uttar Pradesh
उन्नाव। उन्नाव दुष्कर्म प्रकरण में सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मुकदमे की शिकायतकर्ता और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है। पत्र में ऐश्वर्या ने आशंका जताई है कि यदि शिकायतकर्ता के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है, तो उसका सीधा दोष एक बार फिर उनके पिता पर डाला जा सकता है।
ऐश्वर्या सेंगर ने पत्र में कहा है कि हाल के दिनों में शिकायतकर्ता की ओर से सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया पर ऐसे बयान सामने आए हैं, जिनमें आत्महत्या या हत्या की आशंका जताई गई है। उनके अनुसार, इस तरह के बयान एक बेटी और एक सामान्य नागरिक के रूप में उन्हें भयभीत करते हैं।

शिकायतकर्ता के बयानों से जताई चिंता
पत्र में ऐश्वर्या सेंगर ने उल्लेख किया है कि शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि यदि कुलदीप सेंगर को भविष्य में जमानत मिलती है या रिहा किया जाता है, तो उसका परिवार आत्मघाती कदम उठा सकता है। ऐश्वर्या का कहना है कि इस प्रकार की सार्वजनिक टिप्पणियां न केवल भय का वातावरण बनाती हैं, बल्कि भविष्य में किसी भी अनहोनी की स्थिति में पहले से ही दोष तय करने जैसा माहौल भी तैयार कर देती हैं।
2018 के आत्मदाह प्रयास का जिक्र
ऐश्वर्या सेंगर ने 2018 में लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने हुए आत्मदाह प्रयास का उल्लेख करते हुए लिखा है कि उस समय भी भारी मीडिया और सार्वजनिक दबाव के बीच उनके पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और गिरफ्तारी हुई थी, जबकि उस तारीख को उनकी मौजूदगी से जुड़े तथ्य न्यायालय में विचाराधीन थे।
सड़क दुर्घटना मामले का भी हवाला
पत्र में जुलाई 2019 में रायबरेली में हुए सड़क हादसे का भी जिक्र किया गया है, जिसमें शिकायतकर्ता के परिजनों की मृत्यु हुई थी। ऐश्वर्या ने लिखा है कि इस दुर्घटना की जांच सीबीआई, आईआईटी दिल्ली की समिति और सीएफएसएल द्वारा की गई थी। सभी जांच एजेंसियों ने इसे दुर्घटना करार दिया था और अदालत ने भी उनके पिता को इस मामले में आरोपों से मुक्त कर दिया था।
इसके बावजूद, ऐश्वर्या का कहना है कि उनके पिता को आज भी उस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है, जबकि राज्य सरकार या शिकायतकर्ता की ओर से अदालत के फैसले के खिलाफ कोई अपील तक दायर नहीं की गई।
परिवार पर मानसिक दबाव का आरोप
ऐश्वर्या सेंगर ने पत्र में लिखा है कि उनका परिवार लंबे समय से मानसिक पीड़ा झेल रहा है। उनका कहना है कि उनके परिवार के निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं और किसी भी कानूनी राहत या प्रक्रिया की चर्चा होते ही विरोध-प्रदर्शन शुरू हो जाते हैं।
‘पूर्वाग्रह नहीं, संभावित अनहोनी रोकने की अपील’
पत्र के अंत में ऐश्वर्या सेंगर ने स्पष्ट किया है कि यह पत्र किसी के प्रति पूर्वाग्रह से प्रेरित नहीं है, बल्कि किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने, मानवीय संवेदनशीलता बनाए रखने और भविष्य में किसी और गंभीर अन्याय से बचने की विनम्र अपील के रूप में लिखा गया है।
उन्होंने गृहमंत्री से आग्रह किया है कि शिकायतकर्ता और उसके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की आशंका समाप्त हो सके और कानून-व्यवस्था पर अनावश्यक सवाल न खड़े हों।
#Unnao #UnnaoCase #KuldeepSengar #UttarPradeshNews
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in











