
Saturday, 27 December 2025, 09:55 PM. New Delhi
ताइवान में 7 तीव्रता का भूकंप (Earthquake of magnitude 7 in Taiwan) आने से हड़कंप मच गया है। शनिवार रात को आए इस शक्तिशाली झटके ने लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। ताइवान की मौसम एजेंसी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है। यह भूकंप पूर्वोत्तर तटीय शहर यिलान (Yilan) के पास आया।

ताइवान में 7 तीव्रता का भूकंप: रात 11 बजे डोली धरती
मौसम एजेंसी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शनिवार रात 11:05 बजे आया। इसका केंद्र यिलान काउंटी हॉल से 32.3 किलोमीटर पूर्व में स्थित था। भूकंप के केंद्र के सटीक निर्देशांक 24.69°N और 122.08°E बताए गए हैं। गनीमत रही कि भूकंप की गहराई 72.8 किलोमीटर थी, जिससे सतह पर इसका असर थोड़ा कम हो सकता है। फिलहाल ताइवान में 7 तीव्रता का भूकंप आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
बुधवार को भी आया था 6.1 तीव्रता का भूकंप
ताइवान में भूकंपीय गतिविधियां लगातार जारी हैं। इससे पहले बुधवार (27 दिसंबर के पहले वाले) को भी ताइवान के दक्षिण-पूर्वी तटीय काउंटी ताइतुंग (Taitung) में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि, उस समय किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली थी। शनिवार को आए इस बड़े भूकंप के बाद अभी तक जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है, लेकिन तीव्रता को देखते हुए नुकसान की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
also 📖 : ब्राज़ील में बड़ा हादसा: मारिस्टा सैंटा मारिया कॉलेज में भीषण आग, छात्रों में अफरा-तफरी
पाकिस्तान पर दोहरी मार: 5 हजार डॉक्टर, 11 हजार इंजीनियर देश छोड़ चुके, ‘ब्रेन गेन’ दावे पर उठे सवाल
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें:7579990777
👉TajNews WhatsApp Channel
👉Join WhatsApp Group
🐦Follow on X
🌐tajnews.in
#TaiwanEarthquake #Taiwan #Earthquake #Yilan #BreakingNews #InternationalNews #TajNews











