Barcelona train accident rescue operation retaining wall collapse Spain news 2026

इंटरनेशनल डेस्क, Taj News | Updated: Wednesday, 21 Jan 2026 04:45 PM IST

बार्सिलोना: स्पेन (Spain) में रेलवे सुरक्षा को लेकर गहरा संकट खड़ा हो गया है। अभी देश रविवार को हुए भीषण रेल हादसे के सदमे से उभरा भी नहीं था कि 48 घंटे के भीतर दूसरी ट्रेन दुर्घटना हो गई। मंगलवार देर रात बार्सिलोना (Barcelona) के पास एक यात्री ट्रेन (Commuter Train) पटरी से उतर गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि भारी बारिश या भूस्खलन के कारण पटरियों पर एक सुरक्षा दीवार (Retaining Wall) गिर गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में ट्रेन के ड्राइवर की मौत की खबर सामने आ रही है, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

HIGHLIGHTS
  1. स्पेन में 2 दिन में दूसरा हादसा, बार्सिलोना में दीवार गिरने से ट्रेन पलटी।
  2. हादसे में ट्रेन ड्राइवर की मौत की आशंका, 15 यात्री घायल, रेस्क्यू जारी।
  3. रविवार को अदमूज में हुई थी 42 लोगों की मौत, पूरे देश में शोक की लहर।
  4. रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर उठे सवाल, मंत्री ऑस्कर पुएंते ने दिए जांच के आदेश।

बार्सिलोना में कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा बार्सिलोना के बाहरी इलाके में हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, एक कम्यूटर ट्रेन अपनी रफ्तार से जा रही थी तभी अचानक पटरियों पर बनी एक कंक्रीट की दीवार भरभराकर गिर गई। ट्रेन सीधे मलबे से टकराई और बेपटरी हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

  • ड्राइवर की स्थिति: स्काई न्यूज और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में ट्रेन ड्राइवर की मौत हो गई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी उसे ‘बेहद गंभीर’ बताया जा रहा है।
  • घायल: हादसे में कम से कम 15 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
  • रेस्क्यू ऑपरेशन: फायर फाइटर्स और पुलिस ने रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। यात्रियों को टूटी खिड़कियों और दरवाजों से बाहर निकाला गया।

48 घंटे पहले: अदमूज में गई थीं 42 जान

स्पेन के लिए यह हफ्ता ‘काला सप्ताह’ साबित हो रहा है। इस हादसे से ठीक दो दिन पहले, रविवार (18 जनवरी) को दक्षिणी स्पेन के अदमूज (Adamuz), कोर्डोबा के पास दो हाई-स्पीड ट्रेनों की भीषण टक्कर हुई थी। उस हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

अदमूज हादसे में एक ‘इरयो’ (Iryo) हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतरकर दूसरी पटरी पर आ गई थी और सामने से आ रही ‘रेनफे’ (Renfe) ट्रेन से टकरा गई थी। अभी उस हादसे की जांच चल ही रही थी कि बार्सिलोना में हुए इस नए हादसे ने स्पेन के रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर (Adif) पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दीवार गिरने पर उठे सवाल

बार्सिलोना हादसे ने इंफ्रास्ट्रक्चर की पोल खोल दी है। सवाल उठ रहे हैं कि पटरियों के किनारे बनी दीवार इतनी कमजोर कैसे थी कि वह गिर गई? क्या बारिश के कारण ऐसा हुआ या रखरखाव में कमी थी? स्पेन के परिवहन मंत्री ऑस्कर पुएंते (Oscar Puente) पहले से ही अदमूज हादसे को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं। उन्होंने बार्सिलोना हादसे को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

रेलवे यूनियनों का विरोध

स्पेन की रेलवे यूनियनों ने आरोप लगाया है कि पटरियों के रखरखाव और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। रविवार के हादसे में भी यह बात सामने आई थी कि ड्राइवरों ने पहले ही ट्रैक की खराब स्थिति की शिकायत की थी। अब बार्सिलोना में दीवार गिरने की घटना ने यात्रियों के मन में खौफ पैदा कर दिया है। बार्सिलोना के मुख्य रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही अफरातफरी का माहौल है और कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

also 📖: Donald Trump News: नोबेल, ग्रीनलैंड, टैरिफ और डिएगो गार्सिया… ट्रंप के वो 5 फैसले, जिनसे 24 घंटे में हिल गई

Spain Train Accident: स्पेन में भीषण रेल त्रासदी, दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने की भिड़ंत में 39 की मौत, मलबे में अभी भी फंसे हैं कई यात्री

#SpainTrainAccident #Barcelona #Renfe #TrainCrash #WorldNews #TajNews #SpainSafetyCrisis #BarcelonaNews

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *