SN Medical College Agra Plastic Surgery success Dr Punit Bhardwaj 2026

हेल्थ डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Saturday, 17 Jan 2026 06:55 PM IST

आगरा: ताजनगरी के सरोजनी नायडू (एस.एन.) मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने चिकित्सा जगत में एक बार फिर अपनी विशेषज्ञता का लोहा मनवाया है। विभाग के डॉक्टरों ने जलने के कारण गंभीर रूप से विकृत हो चुकी एक 45 वर्षीय महिला का अत्यंत जटिल ऑपरेशन कर उसे नई मुस्कान और सामान्य जीवन लौटाया है। मरीज लंबे समय से ‘पोस्ट-बर्न कॉन्ट्रैक्चर’ (Post-Burn Contracture) नाम की पीड़ादायक स्थिति से जूझ रही थी, जिसके कारण उसका चेहरा और गर्दन पूरी तरह सिकुड़ गए थे।

HIGHLIGHTS
  1. एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जन डॉ. पुनीत भारद्वाज के नेतृत्व में हुआ सफल ऑपरेशन।
  2. महिला की गर्दन और चेहरा सिकुड़ने से खाना-पीना और बोलना भी हो गया था दूभर।
  3. PTSG तकनीक से किया गया पुनर्निर्माण; निजी अस्पतालों में लाखों का इलाज यहाँ हुआ निःशुल्क।
  4. प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. प्रशांत गुप्ता ने टीम की उत्कृष्ट शल्य क्षमता की सराहना की।

सामाजिक और शारीरिक पीड़ा का अंत

पीड़ित महिला जलने के बाद हुई विकृति के कारण न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक प्रताड़ना भी झेल रही थी। त्वचा अत्यधिक सिकुड़ जाने की वजह से वह अपनी गर्दन सीधी नहीं कर पाती थी और मुंह से अनियंत्रित लार गिरती रहती थी। इस स्थिति ने उसका सामाजिक आत्मविश्वास पूरी तरह खत्म कर दिया था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह निजी अस्पतालों का भारी खर्च वहन करने में असमर्थ थी, ऐसे में एस.एन. मेडिकल कॉलेज का यह सफल उपचार उसके लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं हुआ।

जटिल सर्जरी और तकनीकी टीम का समन्वय

डॉ. पुनीत भारद्वाज (MCh)
डॉ. पुनीत भारद्वाज (MCh)

यह चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ. पुनीत भारद्वाज (MCh) के कुशल नेतृत्व में अंजाम दिया गया। सर्जरी के दौरान सबसे पहले ‘कॉन्ट्रैक्चर रिलीज’ की गई, जिससे गर्दन की जकड़न को खोला गया। इसके बाद PTSG (Partial Thickness Skin Graft) तकनीक का उपयोग कर गर्दन और निचले चेहरे का पुनर्निर्माण (Reconstruction) किया गया। इस टीम में डॉ. ऋषभ, डॉ. वीनेश एवं डॉ. सुलभ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एनेस्थीसिया टीम की बड़ी चुनौती: एयरवे मैनेजमेंट

इस तरह के मामलों में सबसे बड़ी चुनौती मरीज को बेहोश करने और सांस नली (Airway Management) को सुरक्षित रखने की होती है। एनेस्थीसिया टीम के डॉ. राजीव पुरी और डॉ. कौस्तुभ सिंह के निर्देशन में डॉ. नीतू पाल, डॉ. सृष्टि, डॉ. सर्वेश, डॉ. रजत और डॉ. कीर्ति ने सर्जरी को पूरी तरह दर्द-रहित और सुरक्षित बनाया।

प्रशासनिक सराहना और गौरव का क्षण

कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. प्रशांत गुप्ता एवं सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. राजेश गुप्ता ने पूरी टीम के उत्साहवर्धन के लिए बधाई दी। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा, “प्लास्टिक सर्जरी टीम का यह समर्पण संस्थान की बढ़ती क्षमताओं को दर्शाता है। इस प्रकार की जटिल सर्जरी से अब आगरा मंडल ही नहीं, बल्कि आसपास के कई राज्यों के मरीजों को उच्चस्तरीय उपचार निःशुल्क मिल पा रहा है।”

also 📖 : Agra News: S.N Medical College में नारी सशक्तिकरण की गूँज

SN Medical College Wheelchair Donation: सेवा का बड़ा संदेश

#SNMedicalCollege #AgraNews #PlasticSurgery #MedicalSuccess #HealthCare #TajNews #FreeTreatment #UPHealth #MedicalMarvel

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

One thought on “Medical Marvel: आगरा के SN मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक सर्जरी का कमाल, जलने से विकृत हुई महिला को मिला नया जीवन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *