Rohit Sharma world record most sixes as ODI opener IND vs NZ 2026

खेल डेस्क, Taj News | Published by: ठाकुर पवन सिंह | Updated: Monday, 12 Jan 2026 09:15 AM IST

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में ‘हिटमैन’ ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। रोहित अब वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी चुनौती होगी।

Rohit Sharma Ind vs NZ
HIGHLIGHTS
  1. रोहित शर्मा ने बतौर वनडे ओपनर जड़े 329 छक्के, क्रिस गेल (328) का रिकॉर्ड ध्वस्त
  2. महज 191 पारियों में हासिल किया यह मुकाम; गेल ने ली थीं 274 पारियां
  3. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 29 गेंदों पर खेली 26 रनों की आक्रामक पारी

क्रिस गेल से आधी पारियों में किया कमाल

रोहित शर्मा की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के मुकाबले बेहद कम पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। जहां गेल ने बतौर ओपनर 328 छक्के लगाने के लिए 274 पारियां खेली थीं, वहीं रोहित ने केवल 191वीं पारी में ही उन्हें पछाड़ते हुए 329 छक्के पूरे कर लिए। इस दौरान रोहित ने 29 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ओपनर्स

बल्लेबाजबतौर ओपनर सिक्सपारियां
रोहित शर्मा329191
क्रिस गेल328274
सनथ जयसूर्या263382
मार्टिन गप्टिल174174
सचिन तेंदुलकर167340

न्यूजीलैंड ने दिया 301 रनों का लक्ष्य

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने 301 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। कीवी टीम की ओर से डेरिल मिशेल, डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोलस ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल (वनडे कप्तानी) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। अब देखना होगा कि रोहित के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद भारतीय मध्यक्रम इस बड़े लक्ष्य को कैसे हासिल करता है।

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह
📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🐦 Follow on X
🌐 tajnews.in

#RohitSharma #Hitman #WorldRecord #INDvsNZ #SixerKing #CricketNews #TeamIndia #TajNews

By Thakur Pawan Singh

✍️ संपादन: ठाकुर पवन सिंह 📧 pawansingh@tajnews.in 📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777 👉 Taj News WhatsApp Channel

One thought on “IND vs NZ: ‘हिटमैन’ का धमाका, रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का महा-रिकॉर्ड; बने दुनिया के नंबर-1 ‘सिक्सर किंग’”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *