
25 December 2025, Thursday | 09:30 PM | Sambhal
Sambhal Murder Case News: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में हुए दिल दहला देने वाले ‘राहुल हत्याकांड’ में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। प्रेमी के साथ मिलकर पति के ग्राइंडर से टुकड़े-टुकड़े करने वाली आरोपी पत्नी रूबी को अपने किए पर रत्ती भर भी पछतावा नहीं है। मुरादाबाद जेल में उसकी पहली रात बेहद सुकून से गुजरी।
जेल सूत्रों के मुताबिक, रूबी ने जेल में न सिर्फ़ भरपेट खाना खाया बल्कि गहरी नींद में सोई। वहीं, हत्या में उसका साथ देने वाला प्रेमी गौरव सलाखों के पीछे डरा हुआ है और अपनी जमानत को लेकर साथी कैदियों से पूछताछ कर रहा है।

इस खौफनाक हत्याकांड की 5 बड़ी और विस्तृत बातें:
1. जेल में रूबी के तेवर देख सब हैरान सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को मुरादाबाद जिला जेल भेजा गया। रूबी को महिला बैरक में रखा गया है। जेल अधीक्षक आलोक सिंह के अनुसार, रूबी सामान्य महिला बंदियों की तरह रह रही है। उसके चेहरे पर न तो पति की हत्या का गम है और न ही पकड़े जाने का डर। दूसरी तरफ, प्रेमी गौरव बार-बार एक ही सवाल पूछ रहा है- “मेरी जमानत कैसे होगी?”
2. नैनीताल ट्रिप से शुरू हुआ खूनी खेल मृतक राहुल जूतों का काम करता था और पत्नी रूबी व दो बच्चों के साथ रहता था। पड़ोस में रहने वाले गौरव का उनके घर आना-जाना था। पुलिस जांच में सामने आया कि नैनीताल घूमने के दौरान रूबी और गौरव के बीच अवैध संबंध गहरे हुए। दोनों ने समाज की आँखों में धूल झोंकने के लिए एक-दूसरे को भाई-बहन बताया। राहुल के बच्चे भी गौरव को ‘मामा’ कहते थे, लेकिन इसी ‘मामा’ ने उनकी दुनिया उजाड़ दी।
3. ऐसे की थी हत्या: रॉड, मूसल और ग्राइंडर 18 नवंबर की रात राहुल ने रूबी और गौरव को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद उसने रूबी को घर से निकालने की धमकी दी।
- साजिश: रूबी ने गौरव से कहा- “राहुल को मार दो।”
- हत्या: गौरव ने लोहे की रॉड से और रूबी ने मूसल से वार कर राहुल को मार डाला।
- बर्बरता: अगले दिन गौरव ने जीतू मिस्त्री से ग्राइंडर किराए पर लिया और घंटाघर मार्केट से प्लास्टिक के बैग खरीदे। फिर दोनों ने मिलकर शव के गर्दन और पैर काटे और टुकड़ों को नाले में फेंक दिया।
4. एक टी-शर्ट और टैटू ने खोला राज कहते हैं अपराधी कोई न कोई निशान छोड़ ही देता है।
- सुराग 1: 15 दिसंबर को पतरौआ रोड पर ईदगाह के पास नाले में एक धड़ मिला, जिसके कंधे पर ‘राहुल’ गुदा हुआ था।
- सुराग 2: धड़ पर जो टी-शर्ट थी, बिल्कुल वैसी ही टी-शर्ट पहने राहुल की एक फोटो रूबी के मोबाइल में मिल गई। जब पुलिस ने सख्ती की, तो रूबी टूट गई और सच उगल दिया।
5. बच्चों के सवाल और माँ का झूठ राहुल 18 नवंबर से लापता था। 20 नवंबर को रूबी ने खुद पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। जब बच्चे पिता के बारे में पूछते, तो माँ और गौरव दोनों झूठ बोल देते। अब सच सामने आने के बाद बच्चों के मन में अपनी ही माँ और ‘मामा’ के लिए नफरत और डर भर गया है।
Photo Gallery :-












📧 pawansingh@tajnews.in
📱 अपनी खबर सीधे WhatsApp पर भेजें: 7579990777
👉 TajNews WhatsApp Channel
👉 Join WhatsApp Group
🌐 tajnews.in
सरकार को ताजमहल से अरबों की कमाई, इमाम को मात्र 15 रुपए महीना—ताज के रखवालों की वेतन व्यवस्था पर बड़ा सवाल
also 📖: जालौन का ‘हनीट्रैप’ कांड: इंस्पेक्टर की मौत, मीनाक्षी की मिस्ट्री और खाकी पर दाग
#Sambhal #MurderCase #CrimeNews #TajNews #UPNews #Police #BreakingNews #GrinderCase






